Hyundai Creta New 2023 Variant: Hyundai Creta खतरनाक सेफ्टी फीचर्स के साथ हुई लांच, कम कीमत में इनोसेंट लुक के साथ देगी दमदार माइलेज, देखे कीमत, Hyundai Creta के इस नए अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने केवल नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, इसके अलावा इंजन मैकेनिज़्म इत्यादि पहले जैसा ही है. वहीं Alcazar को भी कंपनी ने नए फीचर्स से अपडेट किया है.
हुंडई ने Creta को जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ तैयार किया है जिससे यह सेफ्टी के मामले में और धाकड़ हो गयी है (Hyundai Creta New variant launched with awesome safety features)
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपने एसयूवी लाइनअप को अपडेट करते हुए नई Hyundai Creta को बाजार में उतारा है. इस एसयूवी में कंपनी ने कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, जिससे ये पहले से और भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेगी. नए अपडेट के साथ ही ये एसयूवी अब पहले से और भी महंगी हो गई है.

देखे इसके टॉप मॉडल की कंपनी ने क्या कीमत रखी है (Know about Hyundai Creta Top variant showroom price)
इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कुल मिलाकर इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 20,000 रुपये और डीजल वेरिएंट में 45,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है

हुंडई कंपनी ने Creta के इंजन को और ज्यादा पावरफुल कर दिया है जिससे Creta की स्पीड काफी ज्यादा हो गयी है (Know about Hyundai Creta Powerful Engine and Transmission)
Hyundai Creta में कंपनी ने केवल कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है, इसके अलावा इस एसयूवी में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पांच सीटर एसयूवी पहले की ही तरह 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (115 की पावर और 144 Nm का टॉर्क), 1.5-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड चार-सिलेंडर डीजल (115 की पावर और 250 Nm का टॉर्क) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 की पावर और 242 Nm का टॉर्क) विकल्प के साथ आती है.

हुंडई Creta में कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स ऐड किये है जिनसे Creta का यह वैरिएंट काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो आइये जानते है उन फीचर्स के बारे में (Know about Hyundai Creta additional features)
- 6 एयरबैग (चालक, यात्री, साइड और पर्दा)
- इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC)
- व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM)
- हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC)
- रियर डिस्क ब्रेक
- सीटबेल्ट हाइट एड्जेस्टमेंट
- ISOFIX चाइल्ड एंकर

हुंडई Creta सामान ही Hyundai ने 7 सीटर वैरिएंट में Alcazar को अपडेट किया है
कंपनी ने Hyundai Alcazar को भी अपडेट किया है, इस एसयूवी में भी नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है. नए अपडेट के बाद इस एसयूवी की कीमत 16.10 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 20.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ये मिड-साइज एसयूवी 6 और 7 सीटर लेआउट में कुल तीन वेरिएंट (प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर) में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
हुंडई Alcazar में भी कई सारे फीचर्स ऐड किये गए है
हुंडई ने 2023 Alcazar में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग को शामिल किया है. पहले, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए ही एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा था, जबकि साइड और कर्टन एयरबैग प्लेटिनम ग्रेड में दिए जाते थें. इसके अलावा एसयूवी में कम ईंधन की खपत हो इसके लिए कंपनी ने इसमें स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन को एक्टिव करने के लिए एकीकृत स्टार्टर जनरेटर को शामिल किया है.