Hyundai Grand i10 Nios: Hyundai का छोटा पैकेट आया स्पोर्टी लुक और कम कीमत में Alto को खदेड़ने, माइलेज और अच्छे फीचर्स से बोलेगी हुंडई की तूत्ती, अगर आप भी 7 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बजट में एक हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह कार दिखने में बेहद लाजवाब है, साथ ही इसमें फीचर्स भी शानदार हैं.
Hyundai Grand i10 Nios का न्यू फेसलिफ्ट वर्जन धांसू लुक में हुआ लांच (Hyundai Grand i10 Nios new facelift version launched)
हुंडई मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने 2019 में ग्रैंड i10 को ग्रैंड i10 Nios के रूप में लॉन्च किया गया था. अब 2023 की शुरुआत के साथ कार को एक बार फिर नया रूप दिया गया है. खास बात यह है कि कार के डिजाइन और इंटीरियर के साथ-साथ इसमें ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं.

Hyundai Grand i10 Nios की शानदार बाते नए में (Amazing features of Hyundai Grand i10 Nios in new)
अगर आप भी 7 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बजट में एक हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह कार दिखने में बेहद लाजवाब है, साथ ही इसमें फीचर्स भी शानदार हैं. यहां 2023 Grand i10 Nios के बारे में पांच बातें बता रहे हैं, जो इसके एक खास कार बनाती हैं.

Hyundai Grand i10 Nios में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स (Best features available in Hyundai Grand i10 Nios)
हुंडई ने ग्रैंड i10 नियोस के एक्सटीरियर को अपडेट किया है. अब यह एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक नए बम्पर के साथ आता है, जिसे फिर से डिजाइन किया गया है. इसके अलावा, ग्रिल भी मौजूदा वेरिएंट की तुलना में काफी स्पोर्टी दिखती है. साइड में नए 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील हैं. पीछे की तरफ नए टेल लैंप हैं. इसके अलावा इसमें एक नया बंपर और एक फॉक्स डिफ्यूजर भी है.
Hyundai Grand i10 Nios तगड़े सेफ्टी फीचर्स के साथ हुई लांच (Hyundai Grand i10 Nios is launched with solid safety features)
हुंडई ने ग्रैंड i10 नियोस के सेफ्टी फीचर्स को काफी हद तक अपडेट किया है. अब इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,हिल असिस्ट कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं. इसके अलावा, कर्टन एयरबैग, एक रियर पार्किंग कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन और एक रियर डिफॉगर हैं.

Hyundai Grand i10 Nios के स्टाइलिश इंटीरियर की जानकारी (Know about Hyundai Grand i10 Nios stylish interior)
इंटीरियर को Nios बैजिंग के साथ ग्रे अपहोल्स्ट्री से अपडेट किया गया है. स्टीयरिंग व्हील पर लेदर कवर मिलता और दरवाजे के हैंडल पर मेटल फिनिश है. इसके अलावा हुंडई ने फुटवेल लाइटिंग को जोड़ा है.

Hyundai Grand i10 Nios में मिलने वाले पावरफुल इंजन की जानकारी (Know about Hyundai Grand i10 Nios powerful Engine)
इंजन की बात करें तो कंपनी ने 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है. हालांकि, कार में अब भी 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल रहा है, इसे E20 फ्यूल पर चलने के लिए अपडेट किया गया है. यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी से जुड़ा होगा.
Hyundai Grand i10 Nios की शोरूम की कीमत (Know about Hyundai Grand i10 Nios showroom price)
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस की कीमत अब 5.68 लाख रुपये से शुरू होकर 8.11 लाख रुपये तक जाती है. दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं. इसे चार वेरिएंट्स Era, Magna, Sportz और Asta में पेश किया गया है. इस कार का मुकाबला maruti suzuki Swift से है.