HomeऑटोमोबाइलHyundai की चहीती Creta का धांसू वेरिएंट हुआ लांच, अच्छे माइलेज और...

Hyundai की चहीती Creta का धांसू वेरिएंट हुआ लांच, अच्छे माइलेज और तगड़े फीचर्स के कारण दनादन हो रही बिक्री, कीमत इतनी ही

Hyundai Creta New Stylish Variant 2023: Hyundai की चहीती Creta का धांसू वेरिएंट हुआ लांच, अच्छे माइलेज और तगड़े फीचर्स के कारण दनादन हो रही बिक्री, कीमत इतनी ही, जनवरी 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी पहले पायदान पर रही।

Also Read – Tata की नन्ही मुन्ही Nano कार स्पोर्ट्स लुक में मचायेगी भूचाल, ज्यादा रेंज और शानदार फीचर्स से लेगी Alto के मजे

Hyundai Creta ने 2015 से जमाया अपना रुतबा (Hyundai Creta established its automobile status since 2015)

क्रेटा के 2015 में लॉन्च के बाद से इसका अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा है। हुंडई ने जनवरी 2023 में कुल 50,106 यूनिट्स की बिक्री की है। हर बार की तरह इस बार भी हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai Creta रही है। हुंडई क्रेटा का मुकाबला किया सेल्टोस, निसान किक्स, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है। वहीं, प्राइस के मामले में इसका मुकाबला टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी कारों से भी है।

maxresdefault 62

हुंडई क्रेटा के धांसू वेरिएंट की कीमत, माइलेज और डाइमेंशन्स (Hyundai Creta New stylish variant price, mileage and dimensions)

2023 हुंडई क्रेटा भारत में लॉन्च हो गई है। यह गाड़ी अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है। यह 5 सीटर कार है जिसमें पाचं लोग बैठ सकते हैं। हुंडई क्रेटा कार की कीमत 10.84 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्रेटा का माइलेज 16.8 किमी/लीटर है। क्रेटा 5 सीटर है और लम्बाई 4300mm, चौड़ाई 1790mm और व्हीलबेस 2610mm है।

out 62c5a1e2b66c81657119202

हुंडई क्रेटा न्यू वेरिएंट इंजन और ट्रांसमिशन (Hyundai Creta New variant engine and transmission detail)

>

कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार HYUNDAI CRETA SUV के आगे फेल हुई सारी महंगी कार तगड़े लुक और कम कीमत में मचाएगी ग़दर। 2023 हुंडई क्रेटा गाड़ी सात वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में इसका नाइट एडिशन भी उतारा है जो इसके एस प्लस और टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है। हुंडई क्रेटा कार में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (155 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) दिए गए हैं।

hyundai creta russia blue rear three quarters 3f65

हुंडई क्रेटा के इम्प्रेस कर देने वाले फीचर्स (Hyundai Creta new variant imprassive features)

कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार HYUNDAI CRETA SUV के आगे फेल हुई सारी महंगी कार तगड़े लुक और कम कीमत में मचाएगी ग़दर। इस हुंडई कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular