बरसात में दरवाजा जाम होने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इन उपायों के इस्तेमाल से मिलेगी दरवाजे की समस्या से पूरी तरह निजात बरसात का मौसम शुरू होते ही घरों में खिड़की दरवाजों की समस्या शुरू हो जाती है। जिससे नमी के कारण घरों के दिवारों में सीलन और बदबू जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। बारिश के सीजन में यदि हम इनकी ठीक से देखभल नहीं कर पाते हैं तो ये जाम हो जाते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे उपाए जिनकी वझे से आप अपने खिड़की दरवाजों को खराब होने से बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो लड़कियां पूरे एक साल इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती हैं?
पॉलिश करवाकर करें दरवाजों की देखभाल
पॉलिश करना दरवाजों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यदि हम खिड़की दरवाजों की समय-समय पर पॉलिश करवाते रहते हैं तो उनकी लाइफ बढ़ती चली जाती है। जिससे वो लम्बे समय तक चलते हैं। पॉलिश करते रहने से फफूंद की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।
मोमबत्ती के इस्तेमाल से दूर होगी दरवाजे खराब होने की समस्या
मोमबत्ती की मदद से भी आप आसानी से अपने खिड़की दरवाजों को सही रख सकते हैं। मोमबत्ती को क्रश करके आप जाम हुई सिटकनी, लॉकिंक सिस्टम, डोर हैंडिल, नट, बोल्ट, स्क्रू पर इसे डालकर आसानी से दरवाजे ठीक कर सकते हैं। इससे ये आसानी से ढीले हो जाएंगे और आसानी से खुलने लगेंगे। मोमबत्ती का इस्तेमाल कर बहुत ही आसान तरीके से आप इन्हे ठीक कर सकते हैं।
ऑयलिंग से दरवाजे बनेंगे मजबूत
आप लकड़ी के दरवाजे या खिड़की को बारिश में ख़राब होने से बचाने के लिए ऑयलिंग भी कर सकते हैं इससे भी आपको काफी फर्क देखने को मिल जायेगा। इससे दरवाजा ख़राब होने से बच सकता है। ऑयलिंग के लिए आप जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे काफी बेहतर परिणाम मिलते हैं।