Homeट्रेंडिंगइन एक्टर्स को 40 की उम्र में आयी माँ बनने की याद,...

इन एक्टर्स को 40 की उम्र में आयी माँ बनने की याद, देखे इसमें कौन कौन शामिल

News Desk India: इन एक्टर्स को 40 की उम्र में आयी माँ बनने की याद, देखे इसमें कौन कौन शामिल, बॉलीवुड हीरोइनें कई बार अपने करियर के कारण शादी और प्रेग्नेंसी के फैसले के डिले करती रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री बिपाशा बसु ने 42 साल की उम्र में अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान कर हर किसी को खुश कर दिया है. 

बिपासा बासु

बिपाशा बसु के लेट प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा है। हालांकि लेट प्रेग्नेंसी का फैसला लेने वाली हीरोइनों में बिपाशा से पहले भी कई हीरोइनों का नाम शामिल है। आज हम आपको उन हीरोइनों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने 40 साल की उम्र पार कर परिवार नियोजन का फैसला लिया। इस लिस्ट में पहला नाम बिपाशा बसु का है। बिपाशा बसु ने शादी के 6 साल बाद अपनी पहली गर्भावस्था की घोषणा की। इसके लिए बिपाशा ने अपने बेबी बंप फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.

1271886

करीना कपूर

>

करीना कपूर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी से सभी को चौंका दिया। करीना कपूर ने 40 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने का फैसला किया। एक्ट्रेस की दूसरी प्रेग्नेंसी काफी चर्चा में रही थी। फीलाल करीना कपूर सैफ और उनके दो बेटों के साथ फैमिली लाइफ जी रही हैं।

article l 20201235710463038790000

फराह खान

फराह खान ने कम उम्र में मां बनकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फराह साल 2008 में 43 साल की उम्र में तीन बच्चों की मां बनीं। इस उम्र में मां बनना और तीन बच्चों को जन्म देना फराह के लिए वाकई मुश्किल रहा होगा, लेकिन उनके चेहरे को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि प्रेग्नेंसी जरूर होनी चाहिए। फराह के लिए मुश्किल रहा है।

1609473e 6437 11e6 b7cc 991406f1fe11

प्रीति जिंटा

article l 202235922401781617000

प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में कनेक्टेड बच्चों की मां बन गई हैं। हालांकि एक्ट्रेस के दोनों बच्चे सरोगेसी के जरिए हुए हैं। मालूम हो कि प्रीति ने अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ से साल 2016 में शादी की थी।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular