सितम्बर महीने (September 2022) में मारुति सुजुकी ने नई ब्रेज़ा की 15,445 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि साल 2021 में कंपनी ने केवल 1874 यूनिट्स की ही बिक्री की थी। इसमें 10 वैरियंट्स दिए गये हैं। इस गाड़ी पर करीब 4 महीने की वेटिंग भी चल रही। Brezza की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये तक जाती है। इंजन की बात करें तो ब्रेजा में 1.5L K Series पेट्रोल इंजन लगा है। जोकि 75.8kW की Power और 136.8 Nm का Torque जनरेट करता है, एक लीटर में यह इंजन 20.15kmpl की माइलेज देता है। ब्रेजा में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड एडवांस्ड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और का ऑप्शन मिलेगा।
स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स इसे बनाते हैं अलग
डायमेंशन की बात करने तो ब्रेजा की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,685 mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,500 mm लंबा है। नई ब्रेजा में आपको काफी जगह मिलती है और 5 लोग इसमें बैठ सकते हैं। ब्रेजा में 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स इसे अलग बनाते हैं। इसमें 9-इंच SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (केवल हाई ट्रिम में), रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबेलिटी कार्यक्रम (ESP,) रोल ओवर मिटिगेशन और हिल होल्ड असिस्ट सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़िए – अगर आपका बजट भी है 40,000 रुपये से कम, ले आइये ये 5 हाई परफॉरमेंस लैपटॉप ,जल्दी पढ़िए फीचर्स

ग्राहक कॉम्पैक्ट SUV खरीने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे हैं।
कुछ साल पहले तक SUV का मतलब भारी-भरकम और महंगी सवारी होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। समय के साथ यह सेगमेंट कॉम्पैक्ट होता गया और कीमत भी कम होने लगी। और अब देखिये ग्राहक कॉम्पैक्ट SUV खरीने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। इस समय मार्केट में कॉम्पैक्ट SUV के कई ऑप्शन आपको देखने को मिल जायेंगे। कार कंपनियों ने अपनी-अपनी सितम्बर महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर देश की टॉप बेस्ट सेलिंग SUV का खिताब मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने हासिल किया है।