HomeदेशIndian Railways: कल से अजमेर से दिल्ली केंट के बीच दौड़ेगी नई...

Indian Railways: कल से अजमेर से दिल्ली केंट के बीच दौड़ेगी नई वंदे भारत, इस खासियत से होंगी अन्य Vande Bharat ट्रेनों से अलग

Delhi-Jaipur-Ajmer-Vande Bharat: Indian Railways: कल से अजमेर से दिल्ली केंट के बीच दौड़ेगी नई वंदे भारत, इस खासियत से होंगी अन्य Vande Bharat ट्रेनों से अलग आपको बता दे की देश में कई राज्यों में PM मोदी ने वंदे भारत ट्रैन की सौगात दी है। हाल ही में सिंकदराबाद से तिरुपति और चेन्नई से कोयंबटूर के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है. इसके साथ ही देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्‍या बढ़कर 13 हो गई है. अब मोदी एक और नई ट्रेन को हरी झंडी द‍िखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन देश में चल रही दूसरी वंदेभारत से काफी अलग होगी. ट्रेन की विशेषता उसकी यात्रा का तरीका होगा, जो इसे दुनिया में सबसे अलग और लोकप्रिय बनाएगा।

कल PM वीडियो कांफ्रेंसिंग के जर‍िये ट्रैन को दिखाएंगे हरी झंडी

download 2023 04 11T164148.349

आपको बता दे की राजस्थान की पहली वंदेभारत ट्रेन को कल 12 अप्रैल को पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जर‍िये हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना करेंगे. इस रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस से यह सफर में एक घंटा कम लेगी. यह ट्रेन दुन‍िया की सबसे ऊंची ओएचई (OHE) पर चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी. ट्रेन सामान्य से ज्‍यादा ऊंचाई वाली ओएचई (OHE) पर दौड़ने वाली पहली वंदेभारत होगी. इसकी यही खासियत इसको अन्य ट्रेनों से अलग और दुनिया की पहली ट्रैन बनाती है।

यह भी पढ़े: Corona Update: बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देख योगी सरकार अलर्ट, जारी किये सख्त दिशा निर्देश

Indian Railways: कल से अजमेर से दिल्ली केंट के बीच दौड़ेगी नई वंदे भारत, इस खासियत से होंगी अन्य Vande Bharat ट्रेनों से अलग

5 घंटे 15 मिनट में पूरा करेगी सफर

download 2023 04 11T164213.996

रेलवे मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 12 अप्रैल दिन बुधवार को जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच दुनिया की पहली ओएचई पर चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को चलाया जाएगा. इसके अगले द‍िन से यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच सामान्‍य तरीके से चलायी जाएगी. ट्रेन दिल्‍ली से अजमेर तक के सफर को मात्र 5 घंटे 15 मिनट में तय कर लेगी. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह के ल‍िए इस ट्रेन से सफर कर यात्रा का मजा ले सकेंगे।

वंदे भारत ट्रैन का स्टॉपेज और समय

>

अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली इस ट्रेन की एवरेज स्‍पीड 72.74 किमी. प्रति घंटे की रहेगी. इसका अजमेर और दिल्‍ली के बीच में ट्रेन के तीन स्‍टॉपेज जयपुर, अलवर, और गुड़गांव होंगे. जो सुबह 6.20 बजे अजमेर से चलकर यह ट्रेन 7.55 पर जयपुर पहुंचेगी. यहां 8 बजे चलेगी और 9.40 बजे अलवर और फ‍िर 11.21 बजे गुड़गांव पहुंच जाएगी. इसके बाद 11.35 बजे ट्रेन द‍िल्‍ली कैंट पहुंच जाएगी.इस समय के अनुसार आप अपनी इस ट्रैन से यात्रा का प्लान बना सकते है।

यह भी पढ़े: 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से होगा रामलला का भव्य जलाभिषेक, पाकिस्तान की रावी नदी भी शामिल

शाम 4 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से अजमेर के लिए होंगी रवाना

download 2023 04 11T164206.332

रेलवे मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रैन वापसी में द‍िल्‍ली से शाम 4.10 बजे रवाना होकर 6.58 बजे गुड़गांव पहुंचेगी. 8.27 बजे तक अलवर और 10.15 बजे जयपुर में पहुंचेगी. ट्रेन रात 11.55 बजे अजमेर स्टेशन पहुंच जाएगी.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group