इंदौर की सड़को पर फ़ूड डिलीवरी करती दिखी खूबसूरत मॉडल, क्या है वायरल वीडियो का सच? Zomato के CEO को देनी पड़ी सफाई!, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक खूबसूरत लड़की स्पोर्ट्स बाइक पर फ़ूड डिलेवरी कंपनी जोमैटो की ड्रेस पहनकर फ़ूड डिलेवरी करती नज़र आ रही है |बता दे की ये वीडियो इंदौर का है, ये वीडियो तब वायरल हुआ जब इस लड़की को ट्रैफिक सिग्नल पर देखा गया | ट्रैफिक सिग्नल पर रुकते ही लड़की सबकी नज़र अपनी ओर खींच लेती है | वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगो की सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है साथ ही जोमैटो कम्पनी पर कई सवाल भी उठने लगे है। तो आइये जानते है इस वायरल वीडियो का सच|
Indore #Zomato marketing head had this idea. He hired a model to drive around with an empty zomato bag for one hour in the morning and one hour in the evening. @zomato is on a roll… 😁😁 pic.twitter.com/kuwVpNzewu
— Rajiv Mehta (@rajivmehta19) October 16, 2023
ये वीडियो हमे राजीव मेहता के ट्विटर पोस्ट द्वारा प्राप्त हुई है।
क्या है लोगो की प्रतिक्रिया ?
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे जोमैटो की मार्केटिंग कहा तो कुछ लोगो ने जोमैटो को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया | कुछ लोगो का कहना है की जोमैटो ने अपनी फूड डिलीवरी कंपनी की मार्केटिंग करने के लिए इस लड़की को वायरल करवाया है| वही कुछ लोगो ने लड़की को बिना हेलमेट की बाइक चलाते देख सोशल मीडिया पर अपन गुस्सा भी ज़ाहिर किया है| लोगो ने कहा की लड़की बिना हेलमेट के गाड़ी चला रही है उसे अपनी सेफ्टी की कोई चिंता नहीं है साथ ही पुलिस से उचित कार्यवाही करने की भी मांग कर दी है |
जोमैटो के CEO को देनी पड़ी सफाई

जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने इस वायरल वीडियो को देखने के बाद ट्वीट कर जवाब दिया है की हमारा इस वीडियो से कोई भी लेना-देना नहीं है। हम बिना हेलमेट बाइक चलाने के बिलकुल भी पक्ष में नहीं हैं। इसके अलावा, हमारे पास कोई इंदौर मार्केटिंग हेड भी नहीं है। ऐसा लग रहा है कि कोई हमारे ब्रांड पर फ्री राइड कर रहा हो । महिलाओं द्वारा फूड डिलेवरी करने में कुछ गलत तो नहीं है। हमारे पास बहुत सी महिलाएं हैं जो अपने परिवार को पालने के लिए रोज़ फूड डिलेवरी का काम करती हैं और हमें उन महिलाओं पर गर्व है।
क्या है वायरल लड़की का सच ?
इस वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम पल्लवी चौधरी है। यह एक फैशन मॉडल भी हैं। उन्होंने ने ही इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया था | वीडियो को डालते समय लड़की ने कैप्शन में लिखा था “पब्लिक रिएक्शन” जिससे यह पता लगता है की केवल लोगो की प्रतिक्रिया जानने के लिए ये वीडियो बनाया गया था न की मार्केटिंग करने के लिए |