Indore News: सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने पर, जैन समाज ने जताया विरोध किया पूरा मार्केट बंद, इंदौर में जैन समाज के लोगों ने बुधवार को अपना विरोध जताया। समाज जनों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। रीगल चौराहे पर तख्तियां लेकर वे एकत्रित हुए। कुछ दिन पहले भी समाज जनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली थी सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखर को लेकर छिड़ा विवाद विरोध कर जताया गुस्सा |
ये भी पढ़िए: MP News: म.प्र. सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सप्ताह में करना होगा 5 दिन काम और
सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया। इसके बाद से ही देशभर में जैन समाज के लोग इसका विरोध कर रहे है। बुधवार को देश व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रखने के आह्वान पर इंदौर में जैन समाज जनों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
इंदौर में सभी जैन समाज के व्यापारिओं ने किया प्रदर्शन
सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने पर इंदौर में समग्र जैन समाज जनों के प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद नजर आए। इसमें मुख्य रूप से कपड़ा मार्केट, छावनी क्षेत्र, छावनी अनाज मंडी, सराफा बाजार, दाल चावल मार्केट, सीतलामाता बाजार सहित जैन समाज जनों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और किया पूरा मार्केट ठप्प |
रीगल चौराहे पर एकत्रित हुए समाज जन
इधर, प्रतिष्ठान के बंद रखने के बाद बुधवार को समाज जन रीगल चौराहे स्थित महावीर कीर्ति स्तंभ पर एकत्रित हुए। यहां पर हाथों में तख्तियां लेकर समाज जनों ने विरोध जताया। साथ ही मंच के माध्यम से भी समाज जनों को जानकारी दी गई। वहीं इस मामले में आगे क्या करना है इसकी भी रुपरेखा बनाई गई।
ये भी पढ़िए: लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा Cryptocurrency के लेनदेन को लेकर दिया यह बड़ा बयान, किया शॉकिंग नोटिस जारी
कोर्ट में सफेद पट्टी बांधकर काम
इंदौर में कानूनी कोट में बकील जैनो ने अपने कोर्ट पर सफ़ेद पट्टी बांध बांध जताया क्रोध और जैन अधिवक्ता परिषद के सचिव एडवोकेट धर्मेन्द्र चेलावत ने बताया कि बुधवार को हाई कोर्ट और जिला कोर्ट के समस्त अभिभाषकों को श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में सफेद पट्टी बांधी गई फिर रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और झारखंड के सीएम के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन दिया।