Indore News: इंदौर वासियो को मिली बड़ी सौगात, 1000 करोड़ की लागत से राजवाड़ा के तर्ज पर, इंदौर में बनेगा स्मार्ट रेलवे स्टेशन देश के स्वच्छ शहर इंदौर को भी भारतीय रेलवे देने जा रहा खुशियों की सौगात, अब प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब देश में मध्यप्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर के शहरवासियों को भी जल्द ही मिलेगी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने वाली है। रेल मंत्रालय ने इस नए रेलवे स्टेशन को राजवाड़ा के डिजाइन के आधार पर बनाने की योजना बना रहा है।
1000 करोड़ की लागत से बनेगा

भारतीय रेलवे के अनुसार इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए इसी महीने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए जाएंगे। लगभग 1000 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस इंदौर शहर के भव्य रेलवे स्टेशन में तमाम अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से भरपूर रहेगा, जो इसे अपनी तरह का पहला और सबसे बेस्ट रेलवे स्टेशन भी बनाएगा।
इंदौर वासियो को मिली बड़ी सौगात, 1000 करोड़ की लागत से राजवाड़ा के तर्ज पर, इंदौर में बनेगा स्मार्ट रेलवे स्टेशन
15 फरवरी 2023 को टेंडर जारी किए जाएंगे
भारतीय रेलवे विभाग ने इंदौर रेलवे स्टेशन के नए कलेवर में तैयार करने की सारी तैयारियां रेलवे की ओर से पूरी कर ली गई हैं। साथ ही इस नए रेलवे स्टेशन के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 15 फरवरी 2023 को टेंडर भी जारी किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन के लिए टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक होगी और 15 जून तक यह तय होगा कि, किस कंपनी को टेंडर दिया जाएगा।
राजवाड़ा के तर्ज पर बनेगा इसका डिजाइन
आपको यह बात जानकर बहुत ख़ुशी होगी की इंदौर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की सबसे खास बात ये होगी कि, इसका डिजाइन राजवाड़ा के तर्ज पर किया जायेगा। और यहां स्काय वॉक और नई दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। साथ ही, पार्क रोड स्टेशन का विकास कार्य भी किया जाएगा।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा की मास्टरप्लान बनकर तैयार है
इंदौर में बन रहे इस नए रेलवे स्टेशन के बारे में इंदौर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि, इंदौर रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाया जा चुका है। और अब इसी प्लान की तर्ज पर निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि, इंदौर देश में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। इंदौर में पूरे देश के साथ साथ विदेशों तक से लोग इंदौर पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन को यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के हिसाब से सुविधाएं दी जाएंगी। इंदौर रेलवे स्टेशन के अंदर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का आभास होगा।
ये है रेलवे का मास्टर प्लान

अगर हम रेलवे द्वारा बनाये गए मास्टर प्लान पर गौर करें तो इसमें अत्याधुनिक स्टेशन का भव्य प्रवेश द्वार, रूफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र का हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम, वाई-फाई जैसी अन्य सुविधाएं यहां यात्रियों को मिलेंगी।
रेलवे स्टेशन का विकास
मध्यप्रदेश के इंदौर स्टेशन के नवीनीकरण में करीब 1 हजार करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे, जिसमें से 340 करोड़ रुपए इस साल के बजट में आवंटित किए गए हैं। रेलवे स्टेशन का विकास आने वाले 50 सालों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।