Homeमनोरंजन न्यूज़इंद्र की परियो जैसी खूबसूरत है शोले फिल्म के गब्बर की बेटी,...

इंद्र की परियो जैसी खूबसूरत है शोले फिल्म के गब्बर की बेटी, कमाल की है हॉटनेस और फिटनेस, देखे वायरल तस्वीरें

इंद्र की परियो जैसी खूबसूरत है शोले फिल्म के गब्बर की बेटी, कमाल की है हॉटनेस और फिटनेस, देखे वायरल तस्वीरें हिंदी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म में शुमार शोले के खलनायक गब्बर सिंह को भला कौन भूल सकता है.शोले फिल्म के गब्बर सिंह उर्फ अमजद खान की बेटी अहलम खान अपनी सुंदरता से हर किसी को आकर्षित करती हैं. गब्बर की बेटी ने अपनीम सुंदरता से कई हसीनाओं का गुरुर तोड़ दिया है.

यह भी पढ़े- चंपक चाचा की रियल लाइफ पत्नी दिखती है हुस्न की मलिका, खूबसूरती और हॉटनेस देख मलाइका भी लगेगी फीकी

कमाल की खूबसूरत है शोले फिल्म के गब्बर की बेटी

image 379

गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद को हर कोई जानता है। सुपरहिट फिल्म में शुमार शोले के खलनायक गब्बर सिंह को भला कौन भूल सकता है. अमजद खान बेशक हमारे बीच अब नहीं रहे, लेकिन उनके जरिए निभाया गया डाकू गब्बर सिंह का किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. फिलहाल अमजद खान का खान का नाम एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका कारण है उनकी बेटी अलहम। अलहम की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इंद्र की परियो जैसी खूबसूरत है शोले फिल्म के गब्बर की बेटी, कमाल की है हॉटनेस और फिटनेस, देखे वायरल तस्वीरें

image 380

सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है अहमल खान

यह भी पढ़े- युवावो के दिलो पर राज करने वाली स्पोर्ट बाइक TVS Apache RTR ले जाये घर, मात्र 30 हजार रूपये में, देखे सुनहरा ऑफर

>

अमजद खान अपना हर रोल बहुत बखूबी निभाते थे. अमजद खान के बाद उनकी फैमिली से को कोई भी सदस्य फिल्मों में अपनी छाप नहीं छोड़ सका. हालांकि अमजद खान की बेटी अहलम खान आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के दम पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में अहलम खान का एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस फोटो में अहलम अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर की खास बात यह की अहलम इस फोटो में मौजूद सभी लोगों में से सबसे ज्यादा खूबसूरत हैं, जिसके वजह से वह सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. अलहम दिखने में बेहद ही खूबसूरत है.

आर्टिस्ट रह चुकी है अहमल खान

image 381

गब्बर की बेटी अहमल खान एक मंजी हुई थिएटर आर्टिस्ट हैं. आलय यह की अपनी थिएटर की दमदार अदाकारी के लिए अहलम को महिंद्रा अवॉर्ड्स फोर एक्सीलेंट इन थिएटर बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी मिल चुका है. इतना ही नहीं साल 2013 में अहलम खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘मिस सुंदरी’ में भी काम किया था. मालूम हो कि अहलम खान थिएटर एक्टर जफर कराचीवाला से शादी कर चुकी हैं और दोनों का एक बेटा भी है. अलहम की ज़िन्दगी अच्छी-खासी खुशहाल चल रही है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group