Infinix Zero 20 And Ultra New Smartphone: 60MP फ्रंट और 108MP के बैक कैमरे के साथ Infinix ने लांच किया धांसू स्मार्टफोन, फोटू खींचने में DSLR के माफिक कीमत बिलकुल कम, इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपनी प्रोडक्ट रेंज बढ़ाते हुए दो पावरफुल स्मार्टफोन पेश किए हैं। आज Infinix Zero 20 और Infinix Zero Ultra इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। ज़ीरो अल्ट्रा 200 मेगापिक्सल कैमरे की पावर के साथ आया है जिसकी पूरी जानकारी आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
Infinix Zero 20 And Ultra New Smartphone Display Details
Infinix के इस स्मार्टफोन में मिलेगी शानदार फुल HD टच स्क्रीन This Infinix smartphone will get a great full HD touch screen
इनफिनिक्स ज़ीरो 20 स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे हल्का चिन पार्ट दिया गया है।
60MP फ्रंट और 108MP के बैक कैमरे के साथ Infinix ने लांच किया धांसू स्मार्टफोन, फोटू खींचने में DSLR के माफिक कीमत बिलकुल कम

Infinix Zero 20 And Ultra New Smartphone RAM Details
Infinix Zero 20 एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिया गया है। भारतीय बाजार में इस इनफिनिक्स मोबाइल ने 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ एंट्री ली है जो 5जीबी वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करता है। इस तकनीक के जरिये यह स्मार्टफोन 13जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है।
Infinix Zero 20 And Ultra New Smartphone Camera Quality
Infinix का यह स्मार्टफोन फोटो खींचने में DSLR को भी छोड़ता है पीछे This Infinix smartphone leaves even DSLR behind in taking photos

जो लोग फोन में फोटो खींचने का तगड़ा शौक रखते हैं उनके लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 20 बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है। फोन के फ्रंट पैनल पर 60MP OIS + Dual LED Flash दी गई है जो व्लागिंग के लिए बेस्ट है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर क्वॉड एलईडी फ्लैश से लैस 108MP Ultra Vision Camera + 13MP ultra-wide angle lens + 2MP Macro दिया गया है।
60MP फ्रंट और 108MP के बैक कैमरे के साथ Infinix ने लांच किया धांसू स्मार्टफोन, फोटू खींचने में DSLR के माफिक कीमत बिलकुल कम

Infinix Zero 20 And Ultra New Smartphone Battery And Charger
Infinix Zero 20 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से 4,500एमएएच बैटरी दी गई है।
Infinix Zero 20 And Ultra New Smartphone Internal Storage And Price
इनफिनिक्स ज़ीरो 20 स्मार्टफोन इंडिया में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है। इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन को Green Fantasy, Glitter Gold और Space Grey कलर में 25 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा।