Homeबिज़नेसटेक न्यूज़Infinix ने लांच किया अपना बेहद ही सस्ता प्रीमियम लैपटॉप, फीचर्स देख...

Infinix ने लांच किया अपना बेहद ही सस्ता प्रीमियम लैपटॉप, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

हाल हीं में Infinix ने भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix INBook X3 Slim है.इसका नाम सुनने से ही आपको आईडिया लग जाता है की यह लैपटॉप काफी हल्का और पतला होगा . अगर आप इन दिनों कोई बढ़िया और सस्ता लैपटॉप तलाश रहे हैं तो आपको बता दे की यह लैपटॉप आपके लिए ही लांच हुआ है। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स, सेप्सीफिकेशनस, और इसकी कीमत।

यह भी पढ़ें – Samsung का ख़तम करेगा बाजार Xiaomi का नया फोल्डेबल फ़ोन, जाने क्या है इसकी खासियत

Infinix INBook X3 की कीमत

Infinix INBook X3 Slimमें आपको तीन इंटेल कोर प्रोसेसर ऑप्शन्स देखने को मिलते हैं जोकि i3, i5 और i7 हैं . इसका बेस अमाउंट 27,990 रूपये से शुरू होता है, जिसके लिए कई बैंक ऑफर भी शामिल है. आपको लैपटॉप में 4 कलर ओशन देखने को मिलता है जो ब्लू, सिल्वर, ग्रीन और रेड है. आप इस लैपटॉप को 25 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।

image 670

Infinix INBook X3 की स्पेसिफिकेशन्स

Infinix INBook X3 Slim 14.1 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 100 परसेंट एसआरजीबी और 300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. Infinix INBook X3 Slim में आपको 108MP वेबकैम, स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक भी है.

Infinix INBook X3 के फीचर्स

Infinix INBook X3 लैपटॉप में आपको ब्लूटूथ वी5.1, यूएसबी-सी पोर्ट, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, एसडी कार्ड स्लॉट और एचडीएमआई 1.4 पोर्ट समेत अन्य सुविधाएं दी गई हैं।

image 671

यह भी पढ़ें- Vivo ने लांच करा अपने बेहद तगड़े स्पेसिफिकेशन वाला 5G फ़ोन, जानें इसकी कीमत

बैटरी लाइफ और इसकी बॉडी

Infinix INBook X3 स्लिम लैपटॉप में 65W PD 3.0 टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50Wh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है . INBook X3 स्लिम लैपटॉप में एल्यूमीनियम एलॉय फिनिश है और इसका वजन 1.24 किलोग्राम है.

RELATED ARTICLES

Most Popular