HomeऑटोमोबाइलInnova का नामोनिशान मिटा देगी Kia की न्यू 7 सीटर MPV, शानदार...

Innova का नामोनिशान मिटा देगी Kia की न्यू 7 सीटर MPV, शानदार फीचर्स और फर्राटेदार इंजन से देगी Fortuner को टक्कर

Innova का नामोनिशान मिटा देगी Kia की न्यू 7 सीटर MPV, शानदार फीचर्स और फर्राटेदार इंजन से देगी Fortuner को टक्कर भारतीय बाजार में ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा रही है. इस मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) सेग्मेंट को सबसे बेहतर माना जाता है. इस सेग्मेंट में लंबे समय से Maruti Ertiga और Toyota Innova जैसे मॉडलों का दबदबा रहा है, लेकिन अब इन कारों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. साउथ कोरियन ब्रांड Kia ने जब से इंडियन मार्केट में एंट्री की है तब से वो एसयूवी और एमपीवी सेग्मेंट अपनी पकड़ बनाने को बेकरार है. किआ मोटर की Kia Carens इस समय बाजार में अर्टिगा और इनोवा को कड़ी टक्कर दे रही है, कम से कम ताजा बिक्री के आंकडें तो यही इशारा कर रहे हैं

यह भी पढ़े- मात्र 10 हजार रूपये में घर ले जाये Hero की चमचमाती Splendor बाइक, तगड़े माइलेज के साथ मिलेंगे तूफानी फीचर्स

Kia Carens ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड

image 191

Kia Carens ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड बीते जनवरी महीने के बिक्री रिपोर्ट पर नज़र डाले तो पता चलता है कि, किआ इंडिया ने अपनी मशहूर एमपीवी (जिसे कंपनी एसयूवी स्टाइल वाली एमपीवी कहती है) Carens के कुल 7,900 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए महज 575 यूनिट्स के मुकाबले बहुत ज्यादा है. वहीं मारुति सुजुकी ने इस दौरान Ertiga के कुल 9,750 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने के 11,847 यूनिट्स के मुकाबने 18% कम है. दूसरी ओर टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी Innova Crysta के कुल 1427 यूनिट्स बेचे हैं जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए कुल 2,433 यूनिट्स के मुकाबले 41% कम है.

Kia की न्यू 7 सीटर MPV कार, Innova करेगी राज ख़त्म

एमपीवी सेग्मेंट में ये तीन कारें सबसे ज्यादा मशहूर हैं और रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि, अर्टिगा और इनोवा क्रिस्टा की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि सेग्मेंट के चलते कारेंस के समक्ष इनोवा क्रिस्टा जरूर खड़ी है, लेकिन दोनों की कीमतों में बहुत बड़ा फासला है. लेकिन प्राइस के हिसाब से कारेंस सीधे तौर पर मारुति अर्टिगा को टक्कर देती है लेकिन दोनों एमपीवी के बीच बिक्री के आंकडें लगातार कम होते नज़र आ रहे हैं. टोयोटा ने हाल ही में Innova Crysta के डीजल वेरिएंट की बुकिंग शुरू की है और जल्द ही इसकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया जाएगा. शायद यही कारण है कि नए मॉडल के बाजार में आने से पहले मौजूदा मॉडल की बिक्री कम रही है.

image 194
>

यह भी पढ़े- पंडित जवाहरलाल नेहरू के फोटो वाले 5 रूपये के सिक्के बना देंगे लखपति, जाने बेचने का आसान तरीका

image 193

Kia Carens को कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स के साथा बेहतर सीटिंग कैपेसिटी में पेश किया है. इसके अलावा अपने प्राइस सेग्मेंट में ग्राहक इस एमपीवी को खूब पसंद भी कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं कि आखिर इस एमपीवी ऐसा क्या ख़ास है जो लोग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं

>
RELATED ARTICLES

Most Popular