Maruti Suzuki XL7 MPV 2023 : Innova को धूल चटा देंगी Maruti की धांसू कार, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 24kmpl शानदार माइलेज और दमदार इंजन से मचाएंगी भौकाल। आये दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक नई नई दमदार फीचर्स के साथ गाड़िया आ रही है। ल ही में Suzuki ने ग्लोबल मार्केट में XL7 लॉन्च करने वाला है. जिसे हाल ही में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी ने ये नया मॉडल पेश किया है। भारत में ए कब तक उपलबध होंगा फ़िलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
Maruti Suzuki XL7 Stylish Look
Maruti Suzuki XL7 के प्रीमियम डिज़ाइन की बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक मारुती XL7 में कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए जायेंगे, वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी जा सकती है. साथ ही इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स इस नए वेरिएंट बेहद ही आकर्षित बनाएंगी।
यह भी पढ़े :- iPhone को ठेंगा दिखा देंगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP खतरनाक फोटू क्वालिटी से DSLR की निकाल देंगा हेकड़ी
Maruti Suzuki XL7 Branded Features Details
Maruti Suzuki XL7 में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
Maruti Suzuki XL7 Strong & Powerfull Engine Details
नई Maruti XL7 में दमदार इंजन की बात करे तो कार के साथ पहले जैसा 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है जो 104BHp की ताकत और 138NM पीक Torque बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. जो कार की 24kmpl का बेहतरीन माइलेज परफॉरमेंस को शानदार बनाता हैं।आपको बता दे कंपनी ने नई Maruti XL7 में 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का दवा करती है।
यह भी पढ़े :- इंद्रलोक की अप्सरा जैसी दिखती है राजपाल यादव की पत्नी, खूबसूरती और हॉटनेस में ऐश्वर्या के छुड़ा देती है पसीने
Maruti Suzuki XL7 की इतनी होगी कीमत
अगर बात करे Maruti Suzuki XL7 के कीमत की तो यह आपको दो वैरिएंट्स के देखने को मिलेंगी जिसकी शोरूम कीमत की बात करे तो मारुती सुजुकी ने अल्फा FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत तकरीबन 15.52 लाख रुपये और जो ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिये 16.10 लाख रुपये हो सकती है।