HTML tutorial

Interesting GK Question – कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है, कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है

By
On:
Follow Us

Interesting GK Question – सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना आज के समय में काफी जरुरी है ऐसे में छोटे छोटे कॉमन सेन्स वाली बातें जिसके जवाब होते तो काफी आसान है लेकिन जल्दी से दिमाग में क्लिक नहीं होते हैं। अगर हम बात  करें तो आज के समय में जनरल नॉलेज की महत्वता आज के समय में काफी ज्यादा है। कई तरह के कॉम्पिटिशन एग्जाम में इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए हैं। 

ये है कुछ सवाल और उनके जवाब :- | Interesting GK Question

सवाल : किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है

जवाब: हाथी के

सवाल: कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है

जवाब: नागपुष्प का

सवाल: किस देश के लोग भारत नहीं घूम सकते

जवाब: उत्तर कोरिया

सवाल: किस देश में हरा सूर्य दिखाई देता है

जवाब: नार्वे में

सवाल:  विश्व का सबसे बड़ा स्कूल कहां है

जवाब: भारत में(City Montessori School)

सवाल: नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है

जवाब: चिली देश में

सवाल: दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?

जवाब: तुआटरा. जी हां, तुआटरा एक ऐसा जानवर होता है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह जानवर सिर्फ न्यूजीलैंड में ही पाया जाता है.

सवाल: कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?
जवाब: इस सवाल का सही जवाब है ‘राज्यपाल’

सवाल: हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब: हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.

सवाल: मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: क्षण

सवाल: लोहा कैसे बनाया जाता है?
जवाब: अयस्क से लोहा बनाते हैं. यह धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है. यह धरती के अंदर चौथा सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाने वाला खनिज होता है.

सवाल: उस पदार्थ का नाम बताओ जो पानी में डालने पर ठंडा ना होकर गर्म हो जाता है?

जवाब: इस सवाल का जवाब है, बिना बुझा चूना.

Source – Internet 

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment