Homeबिज़नेसटेक न्यूज़iPhone की भिंगरी बना देंगा OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन, लुक देख...

iPhone की भिंगरी बना देंगा OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन, लुक देख हो जायेगा प्यार, कैमरा क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘तू खींच मेरी फोटू’

OnePlus 12 New Smartphone 2023 : iPhone की भिंगरी बना देंगा OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन, लुक देख हो जायेगा प्यार, कैमरा क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘तू खींच मेरी फोटू’ . लॉन्च से कई महीने पहले ही OnePlus 12 का रेंडर लीक हो गया है। वनप्लस 12 OnePlus 11 का सक्सेसर हो सकता है। माना जा रहा है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन हो सकता है।

OnePlus 12 Smartphone काफी डिमांड में हो सकता है

maxresdefault 2023 08 04T163417.002

आपको बतादे OnePlus के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी पसंद किए जाते हैं। कंपनी कम दाम में प्रीमियम फीचर वाले स्मार्टफोन मुहैया कराती है। कंपनी के पास बजट, फ्लैगशिप और प्रीमियम तीनों ही सेगमेंट में एक से बढ़कर एक जबरदस्त स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। अब वनप्लस अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus 12 को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। हालांकि अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने को कुछ वक्त है लेकिन अभी से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

ये भी पढ़िए – आश्रम की पम्मी पहलवान की इस हॉट वेब सीरीज ने इंटरनेट का पारा किया गर्म, इसके इंटिमेंट सीन भरी बरसात में छुड़ा देंगे पसीने

OnePlus 12 Smartphone Fantastic Look

वनप्लस मोबाइल के लुक की बात की जाये तो OnePlus 12 Smartphone का लुक और डिज़ाइन लीक हुआ है। ऐसे में इस स्मार्टफोन का लुक OnePlus 11 के समान ही दिया गया है। इसमें अलर्ट स्लाइडर और पावर बचन को दाई तरफ रिप्लेस किया गया है। वहीं इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स बटन मिलेंगे। बैक पैनल को ग्लासी डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। OnePlus 12 बहुत ही पतले बेजेल्स के साथ लॉन्च होगा।

OnePlus 12 Smartphone Smartphone Display & Processor Details

maxresdefault 70 4

OnePlus 12 को लेकर पिछले दिनों डिजिटल चैट स्टेशन ने फीचर्स लीक किए थे। लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। इसके साथ ही इस डिवाइस में 50W की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। इसका डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन वाला होगा जिसमें ओएलईडी डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। इसमें ग्राहकों को 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। इसमें यूजर्स को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का सपोर्ट मिल सकता है।

OnePlus 12 Smartphone Amazing Camera Quality

कैमरा की बात करे तो OnePlus 12 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में यूजर्स को दो रेगुलर सेंसर जबकि एक पेरीस्कोप सेंसर मिलता है। कैमरा मॉड्यूल में यूजर्स को एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 50-50 megapixel का प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। इसमें 64 megapixel का पेरीस्कोप सेंसर भी दिया जाएगा। इसकी कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़िए – Innova की बैंड बजा देंगा Maruti EECO का कंटाप लुक, 27kmpl माइलेज के साथ मिलेगा धांसू इंजन और लक्ज़री फीचर्स, देखे कीमत

OnePlus 12 Smartphone Powerfull Battery

maxresdefault 69 3

पावर के लिए इस OnePlus 12 Smartphone में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 150W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही इस डिवाइस में 50W की वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिलेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular