Homeबिज़नेसटेक न्यूज़iPhone को तड़ीपार कर देंगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, लुक बढ़ा देगा...

iPhone को तड़ीपार कर देंगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, लुक बढ़ा देगा दीवानगी, खतरनाक कैमरा क्वालिटी के आगे DSLR भी करेंगा ‘Salute’

Realme 11X 5G New Smartphone 2023 : iPhone को तड़ीपार कर देंगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, लुक बढ़ा देगा दीवानगी, खतरनाक कैमरा क्वालिटी के आगे DSLR भी करेंगा ‘Salute’ स्मार्टफोन खरीददारों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है जहां अब बहुत सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन को बढ़ाती है बाजारों में लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हुई है जिनमें आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट के साथ काफी आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। Realme 11X 5G कंपनी के पोर्टफोलियो में से ऐसा ही है कि स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने पावरफुल कैमरा और जबरदस्त फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो इस वर्ष 2023 में ग्राहकों की खरीदी के लिए काफी योग्य विकल्प बनेंगा। चलिए जानते Realme 11X 5G मोबाइल के बारे में।

यह भी पढ़े :- Oppo को रगड़ देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, लुक देख लड़कियां होगी फ़िदा, अच्छी फोटू क्वालिटी से DSLR को करेंगा तड़ीपार

image 836

Realme 11X 5G Smartphone Display Details

Realme 11X 5G मोबाइल में डिस्प्ले की बात की जाये तो रियलमी स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसमें 6.72 इंच का FHD+ (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

Realme 11X 5G Smartphone Processor & Internal Storage

यह भी पढ़े :- Creta का धंधा चौपट कर देंगा Tata Blackbird का धांसू लुक, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन से मार्केट में दिखायेंगा जलवा

image 837

Realme 11X 5G मोबाइल में प्रोसेसर के लिए इस मोबाइल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही कई अन्य दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इस फोन में Realme UI 4.0 पर आधारित एंड्रॉइड 13 दिया गया है Realme 11X 5G मोबाइल में 8 जीबी तक रैम समेत 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Realme 11X 5G Smartphone Camera Quality Details

Realme 11X 5G मोबाइल के कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको नए सेगमेंट के साथ 64 megapixel का पावरफुल प्राइमरी कैमरा मिलेगा। जिसके साथ कंपनी ने सेकेंडरी कैमरा के तौर पर 2 megapixel का सेंसर भी लगाया है जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 8 megapixel का सेल्फी कैमरा भी कंपनी द्वारा मिलेगा। जो इस स्मार्टफोन को कैमरा स्पेसिफिकेशन में काफी बेहतर बनाएगा।

Realme 11X 5G Smartphone Battery

Realme 11X 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए रियलमी मोबाइल में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेंगी। मात्र 1 घंटे में चार्ज होने में सक्षम है जो लगभग तीन दिनों तक चल सकती है।

image 838

Realme 11X Smartphone 5G Price

Realme 11X 5G स्मार्टफोन के कीमत की बात की जाये तो Realme 11X 5G मोबाइल में 6GB रैम और 128 जीबी रोम वाले स्टोरेज वेरिएंट के साथ Realme 11X 5G को कंपनी द्वारा लगभग 14999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular