IPL 2023 Orange,Purple Cap: IPL 2023: ऋतुराज के सर पर सजा ऑरेंज कैप का ताज, इस धुरंदर खिलाडी ने झपटी पर्पल कैप देश में आईपीएल का 16 सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो गए है। इसके साथ ही इस सीजन के अब तक छह मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले ले उगली आग। और ऑरेंज कैप किया अपने नाम।
ऋतु ने किया ऑरेंज कैप पर राज
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इन दो मैचों के बाद भी ऋतुराज टॉप स्कोररों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और इसलिए वजह से ऑरेंज कैप उनके सर पर सजी है. ऋतुराज ने दो मैचों में अब तक 74.50 की औसत और 183.95 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बना चुके है. दोनो मैचों में वह लगातार दो अर्धशतक ठोक चुके हैं. इस आईपीएल में उनका बल्ला मनो आग उगल रहा है।
ऋतू के बाद दूसरे नंबर पर है काइल मायर्स
ऋतू के बाद दूसरे नंबर पर है लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर प्लेयर काइल मायर्स हैं, जोकि दो मैचों में 63.00 की औसत और 210.00 के स्ट्राइक रेट से अब तक 126 रन बना चुके हैं. वेस्टइंडीज के धुरंधर मायर्स ने चेन्नई के खिलाफ केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. मायर्स के बाद मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा (84) तीसरे, आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली (82) चौथे और फॉफ डुप्लेसिस (73) टॉप-5 में शामिल है।
IPL 2023: ऋतुराज के सर पर सजा ऑरेंज कैप का ताज, इस धुरंदर खिलाडी ने झपटी पर्पल कैप
पर्पल कैप की रेस में लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड
IPL 2023 में पर्पल कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले स्थान पर है. वह पिछले दो मैचों में अब तक 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच और चेन्नई के खिलाफ दूसरे मैच में तीन विकेट हासिल किये थे. उनके बाद रवि बिश्नोई दो मैचों में पांच विकेट के साथ दूसरी पोजीशन पर है।
पर्पल कैप के टॉप-5 खिलाडी
इसके साथ ही RCB के जाबाज खिलाडी युजवेंद्र चहल एक ही मैच में चार विकेट झटककर तीसरे जबकि CSK के मोईन अली भी दो मैचों में इतने ही विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक मैच खेलने के बाद तीन विकेट लेकर टॉप-5 में अब तक बने हुए है।