HomeCricketIPL 2023: ऋतुराज के सर पर सजा ऑरेंज कैप का ताज, इस...

IPL 2023: ऋतुराज के सर पर सजा ऑरेंज कैप का ताज, इस धुरंदर खिलाडी ने झपटी पर्पल कैप

IPL 2023 Orange,Purple Cap: IPL 2023: ऋतुराज के सर पर सजा ऑरेंज कैप का ताज, इस धुरंदर खिलाडी ने झपटी पर्पल कैप देश में आईपीएल का 16 सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो गए है। इसके साथ ही इस सीजन के अब तक छह मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले ले उगली आग। और ऑरेंज कैप किया अपने नाम।

ऋतु ने किया ऑरेंज कैप पर राज

download 2023 04 04T151819.707

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इन दो मैचों के बाद भी ऋतुराज टॉप स्कोररों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और इसलिए वजह से ऑरेंज कैप उनके सर पर सजी है. ऋतुराज ने दो मैचों में अब तक 74.50 की औसत और 183.95 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बना चुके है. दोनो मैचों में वह लगातार दो अर्धशतक ठोक चुके हैं. इस आईपीएल में उनका बल्ला मनो आग उगल रहा है।

यह भी पढ़े: Cricket News: टीम इंडिया के सीरीज हारने को लेकर इस दिग्गज खिलाडी ने तोड़ी चुप्पी, क्रिकेट जगत में मचा दिया तहलका

ऋतू के बाद दूसरे नंबर पर है काइल मायर्स

download 2023 04 04T151827.739

ऋतू के बाद दूसरे नंबर पर है लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर प्लेयर काइल मायर्स हैं, जोकि दो मैचों में 63.00 की औसत और 210.00 के स्ट्राइक रेट से अब तक 126 रन बना चुके हैं. वेस्टइंडीज के धुरंधर मायर्स ने चेन्नई के खिलाफ केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. मायर्स के बाद मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा (84) तीसरे, आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली (82) चौथे और फॉफ डुप्लेसिस (73) टॉप-5 में शामिल है।

IPL 2023: ऋतुराज के सर पर सजा ऑरेंज कैप का ताज, इस धुरंदर खिलाडी ने झपटी पर्पल कैप

पर्पल कैप की रेस में लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड

download 2023 04 04T151940.419

IPL 2023 में पर्पल कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले स्थान पर है. वह पिछले दो मैचों में अब तक 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच और चेन्नई के खिलाफ दूसरे मैच में तीन विकेट हासिल किये थे. उनके बाद रवि बिश्नोई दो मैचों में पांच विकेट के साथ दूसरी पोजीशन पर है।

यह भी पढ़े: GT vs DC Dream 11 Team: इन खिलाड़ियों की बदौलत आप भी बन सकते है 2 करोड़ के मालिक! देखे Dream 11 की बेस्ट टीम

पर्पल कैप के टॉप-5 खिलाडी

इसके साथ ही RCB के जाबाज खिलाडी युजवेंद्र चहल एक ही मैच में चार विकेट झटककर तीसरे जबकि CSK के मोईन अली भी दो मैचों में इतने ही विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक मैच खेलने के बाद तीन विकेट लेकर टॉप-5 में अब तक बने हुए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular