Homeबिज़नेसटेक न्यूज़iQOO जल्द ही लॉन्च करेगा अपना बेहद ही सस्ता कमाल का फ़ोन,...

iQOO जल्द ही लॉन्च करेगा अपना बेहद ही सस्ता कमाल का फ़ोन, कैमरा ऐसा की DSLR भी जाएगा शर्मा

जनि मानी टेक कंपनी iQOO ने चीन में 31 अगस्त को iQOO Z8 सीरीज़ का नया फ़ोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने एक वीबो पोस्ट में iQOO Z8 के विभिन्न रंग वेरिएंट्स और शानदार कैमरा क्वालिटी बात करी है।

यह भी पढ़ें – मज़बूत बॉडी और धमाकेदार फीचर्स के साथ Fire-bolt ला रहा अपनी नई कमाल की स्मार्टवॉच, कीमत ऐसी की हो जाएंगे इसे लेने पर मजबूर

iQOO Z8 के स्पेसिफिकेशन्स

इस नए फोन में हमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 12 GB तक LPDDR4x RAM, 256 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज, 6,000mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग और 50-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम होने की संभावना है।

image 895

iQOO Z8 में iQOO के ओरिजिनओएस 3.0-आधारित एंड्रॉयड 13 प्री-लोडेड होगा, इसके साथ ही सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे 64-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम की संभावना है। इसके साथ ही, यह सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।

iQOO Z8 में 6.64 इंच का FHD+ LCD पैनल होगा, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट होगी। इस हैंडसेट को डाइमेंशन 8200 चिपसेट से संचालित किया जाएगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी। iQOO Z8 में 12 जीबी की LPDDR5 रैम और 512 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज की उम्मीद है।

iQOO Z8 का कैमरा

इस ब्रांड ने निर्धारित किया है कि iQOO Z8 में 64-मेगापिक्सल की प्रमुख कैमरा को ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिजेशन (OIS) के साथ प्रदान किया जाएगा। हाल हीं यह में खुलासा किया गया है कि इस कैमरे से 2x पोर्ट्रेट शॉट्स भी लिए जा सकते हैं। अनुभवी विश्लेषकों के मुताबिक, Z8 में 64-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के डुअल-कैमरा सिस्टम की संभावना है।

image 893

इन कलर वैरिएंट्स में होगा उपलब्ध

iQOO ने iQOO Z8 के विभिन्न रंग वेरिएंट्स को लेकर बात करी है जो मून पोर्सिलेन व्हाइट, याओये ब्लैक और होशिनो ब्लू कलर हैं। आपको बता दें की iQOO Z8 के साथ ही iQOO Z8x भी लॉन्च होना है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular