Wednesday, November 29, 2023
Homeबिज़नेसटेक न्यूज़iQOO ने अपने इस सीरीज के 2 फ़ोन्स को मार्केट में किया...

iQOO ने अपने इस सीरीज के 2 फ़ोन्स को मार्केट में किया लांच, 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ दौड़ेगा चीते की रफ़्तार, जानें इस फ़ोन की पूरी जानकारी

अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के प्लान में हैं और कोई बढ़िया सेपेसिफिकेशन्स वाले फोन की तलाश में हैं तो आपको बता दें की चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी iQOO ने अपनी नवीनतम iQOO 12 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज में iQOO 12 Pro और iQOO 12 शामिल हैं, जिन्हें 7 नवंबर को बाजार में उतारा गया है। iQOO वीवो का एक उपब्रांड है, जिसने अपने प्रमुख स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें – तगड़ी बैटरी लाइफ और कमाल के अनोखे फीचर्स के साथ Boult ने लांच किया अपना यह नया स्मार्टवॉच, डिज़ाइन ऐसा की देखते ही करेगा…

क्या हैं इनकी कीमत ?

इन फोनों की कीमतों की बात करते हैं, iQOO 12 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 य़ुआन यानी लगभग 45,715 रुपये है। टॉप वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन यानी 49,915 रुपये की है। iQOO 12 Pro के टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,999 युआन यानी 58,045 रुपये है।

image 317

इस दिन भारत में होंगे लांच

इन फोनों को 12 दिसंबर को भारत में लांच किया जाएगा।

जानें क्या हैं iQOO 12 और iQOO 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स ?

इस सीरीज की फीचर्स की बात करते हैं, iQOO 12 में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। अतः iQOO 12 Pro में 6.78 इंच का Quad HD एमोलेड डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

image 318

यह भी पढ़ें – Poco ने मार्केट में लांच किया अपना बेहद ही तगड़ा नया स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन्स ऐसे की खरीदने पर हो जाओगे मजबूर

दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है, जिसे 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इनमें 120W अल्ट्रा फास्ट फ्लैश चार्जिंग के साथ 5100mAh की बैटरी भी है। कैमरा की बात करें तो iQOO 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 64MP टेलीफोटो कैमरा है। इसके अलावा इन फोनों में 16MP सेल्फी कैमरा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular