Homeमनोरंजन न्यूज़इरफान पठान की पत्नी की खूबसूरती के आगे Malaika Arora भरती है...

इरफान पठान की पत्नी की खूबसूरती के आगे Malaika Arora भरती है पानी, Aishwarya Rai को भी होने लगती है जलन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान 2016 में अपनी गेंदबाजी या क्रिकेट कौशल के कारण नहीं बल्कि अपने निजी जीवन के कारण सुर्खियों में आए थे। भारतीय क्रिकेट टीम में जब बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात आती है तो इस समय लोग हार्दिक पांड्या और युवराज सिंह का नाम लेते नजर आते हैं, लेकिन एक समय इरफान पठान एक ऐसे ऑलराउंडर थे, जिनकी शुरुआत ही नहीं होती थी. . भारत के लिए तेज गेंदबाजी, लेकिन उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी देखा जा रहा था. इस खिलाड़ी ने बहुत ही कम समय में विश्व क्रिकेट में अपना नाम कमा लिया था और अपने पहले ही मैच में इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल कर ली थी। हाल ही में इरफान पठान को क्रिकेट के मैदान से दूर अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए देखा गया और आपको बता दें कि हाल ही में लोगों को उनकी पत्नी की बिना मास्क के पहली झलक कैसे देखने को मिली, जिसे देखकर लोग उनके दीवाने हो गए. जा रहे हैं

यह भी पढ़ें :-अक्षय कुमार की साली की खूबसूरती को देखकर मचल उठा चाहने वालों का दिल, कहर ढा देती है अपने फिगर से

इरफान पठान ने फरवरी 2016 में सऊदी अरब की रहने वाली सफा बेग से शादी की थी। उनकी शादी भी कई भारतीय प्रशंसकों के लिए एक झटके के रूप में आई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक इरफान पठान क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने के बाद अब अपनी पत्नी के साथ खूब वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. हाल ही में जब लोगों की नजर इरफान पठान की खूबसूरत पत्नी की तस्वीरों पर पड़ी तो सभी ने कहा कि इरफान पठान की पत्नी फिगर के मामले में बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन वह अपना चेहरा नहीं दिखाती हैं, जिसके चलते लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पठान की बीवी को कब देखा जाएगा। आखिर में हम अपना चेहरा दिखाएंगे और हम आपको बताते हैं कि कैसे इरफ़ान पठान की पत्नी ने अपना नकाब हटाकर अपना खूबसूरत चेहरा दिखाया जब हर कोई उनकी तुलना चांद से करने लगा और उनके दीवाने हो गए।

इरफान पठान की पत्नी की खूबसूरती के आगे Malaika Arora भरती है पानी, Aishwarya Rai को भी होने लगती है जलन

यह भी पढ़ें :-एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए तारक मेहता की नई बबीता जी और जेठालाल, तस्वीरें देख पिघला फैंस का दिल

>

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इरफान से शादी से पहले वह एक मॉडल थीं और पत्रकार के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। इरफ़ान पठान की खूबसूरत पत्नी सफा को लेकर लोगों की लंबे समय से शिकायत थी कि वह अपना चेहरा नहीं दिखाती हैं, जिसके बाद आखिरकार सफा ने अपने चाहने वालों की ख्वाहिशों को पूरा करते हुए चेहरे से नकाब हटा दिया. जिसने भी सफा बेग का चेहरा पहली बार देखा है वो उसका दीवाना हो गया है और ये कहता नजर आ रहा है कि सफा इतनी खूबसूरत है कि उसके सामने चांदनी भी फीकी पड़ जाती है और कहीं न कहीं लोग इस बात को बिल्कुल सच भी कहते हैं. इरफान पठान से शादी कर भारत आने से पहले सफा दुबई की मशहूर मॉडल थीं जहां चेहरा दिखाना मना है लेकिन अब इरफान पठान की पत्नी लगातार अपना खूबसूरत चेहरा अपने चाहने वालों को दिखा रही हैं.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group