Homeमनोरंजन न्यूज़इरफान पठान की पत्नी ने नकाब हटाकर दिखाया चाँद जैसा मुखड़ा, खूबसूरती...

इरफान पठान की पत्नी ने नकाब हटाकर दिखाया चाँद जैसा मुखड़ा, खूबसूरती और हॉटनेस के आगे मलाइका भी भरेंगी पानी

इरफान पठान की पत्नी ने नकाब हटाकर दिखाया चाँद जैसा मुखड़ा, खूबसूरती और हॉटनेस के आगे मलाइका भी भरेंगी पानी। भारतीय क्रिकेट टीम में बात जब सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों की आती है तब इस समय लोग हार्दिक पांड्या और युवराज सिंह का नाम लेते नजर आते हैं लेकिन एक समय में इरफान पठान एक ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी थे जो ना सिर्फ भारत के लिए तेज गेंदबाजी की शुरुआत करते थे बल्कि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में भी नजर आते थे।

यह भी पढ़े :- iPhone को तड़ीपार कर देंगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, लुक बढ़ा देगा दीवानगी, खतरनाक कैमरा क्वालिटी के आगे DSLR भी करेंगा ‘Salute’

image 844

इरफान पठान की पत्नी की एक झलक ने लुटा सबका दिल

कम समय में इस खिलाड़ी ने विश्व क्रिकेट में अपना नाम कमाया था और अपना पहले ही मुकाबले में इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। हाल ही में इरफान पठान क्रिकेट के मैदान से दूर होकर अपने घर परिवार के साथ समय गुजारते नजर आ रहे हैं और आइए आपको बताते हैं कैसे हाल ही में उनकी पत्नी के बिना नकाब के पहली झलक लोगों को देखने को मिली है जिसे देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक इरफान पठान क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेकर अब अपनी पत्नी के साथ खूब समय बिताते नजर आते हैं।

यह भी पढ़े :- Creta का सत्यानाश कर देंगी Mahindra की लक्ज़री लुक XUV300, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ मिलेगा शक्तिशाली इंजन, कीमत भी होगी कम

इरफ़ान पठान की पत्नी सफा दुबई की जानी मानी मॉडल थी

image 845

हाल ही में लोगों की नजर जब इरफान पठान की खूबसूरत पत्नी की तस्वीरों पर पड़ी है तब सभी लोगों का यही कहना था कि इरफान पठान की पत्नी फिगर के मामले में तो बेहद खूबसूरत है लेकिन वह अपना चेहरा नहीं दिखाती है जिसकी वजह से ही लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि आखिर कब पठान की पत्नी अपना चेहरा दिखाएगी। इरफान पठान के साथ शादी कर के भारत आने से पहले सफा दुबई की जानी मानी मॉडल थी जहां पर चेहरे को दिखाने की इजाजत नहीं होती है लेकिन अब तो इरफान पठान की पत्नी लगातार अपनी खूबसूरत चेहरे का दीदार अपने चाहने वालों को करवा रही है।

इरफान पठान की पत्नी की सुंदरता के आगे एक्ट्रेस भी फेल

image 846

आइए आपको बताते हैं इरफान पठान की पत्नी ने कैसे जब अपना नकाब हटाकर खूबसूरत चेहरा दिखाया है। जब सभी लोग उनकी तुलना चांद से करने लगे हैं और उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। इरफान पठान की खूबसूरत पत्नी सफा को लेकर लोगों को लंबे समय से यह शिकायत थी कि वह अपना चेहरा नहीं दिखाती है जिसके बाद आखिरकार सफा ने अपने चाहने वालों के मन की मुराद को पूरा करते हुए अपने चेहरे पर से नकाब हटा दिया। जिस किसी ने भी सफा बेग के चेहरे को पहली बार देखा है तब वह उनका दीवाना हो गया है और यह कहता नजर आ रहा है कि सफा इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि उनके आगे चांद का नूर भी फीका है और कहीं ना कहीं लोगों का यह कहना बिल्कुल सच भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular