इस बिज़नेस को करके आप भी हो सकते हो मालामाल कम लागत में होगा अधिक मुनाफा, देखे कौनसा है यह बिज़नेस, अगर आपको भी कम समय में अधिक और कुछ बिजनेस के लिए ज्यादा पूंजी लगानी पड़ती है. हालांकि आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिससे लोग मालामाल हो सकते हैं. दरअसल, यह बिजनेस चंदन के पेड़ का बिजनेस है, जिससे काफी मुनाफा कमाया जा सकता है और जड़ा लगत भी नहीं लगाती है चंदन की लकड़ी बाजारों में बहुत अधिक दामों में बिकती है जिसे आप बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हो.
यह भी पढ़े :- 80 साल तक बनी रहेगी आँखों की रोशनी फॉलो करे यह पांच टिप्स, बढ़ती उम्र में भी देख पाओगे दुनिया, जाने पूरी जानकारी
चंदन की खेती से बिजनेस
जी है आप भी चन्दन की खेती करके कमा सकते हो लाखो में कम लगत में होगा अधिक मुनाफा चंदन की खेती कर लोग काफी कमाई कर सकते हैं. हालांकि यह लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के समान है क्योंकि चंदन को बेहतर तरीके से और जैविक तरीके से उगाने पर 10-15 साल बाद काटने लायक लकड़ी तैयार होती है. वहीं अगर परंपरागत तरीके से चंदन उगाया जाए तो इसमें 20-25 साल लग सकते हैं जिसमे आपको ज्यादा इनवेस्ट नहीं करना होता है और कम लगत में अधिक मुनाफा हो जाता है.
चंदन के लकड़ियों के प्रकार
चन्दन के प्रकार बहुत सिरकर की होती है चन्दन की लकडिया आप भी कीजिये इसकी खेती और कमाइए मोटा मुनाफा चंदन की लकड़ी लाल रंग की और सफेद/पीली रंग की होती है. लाल चंदन की खेती जहां दक्षिण भारत में होती है को सफेद चंदन की खेती उत्तर भारत में की जाती है. इसके लिए ज्यादा नमी नहीं चाहिए होती है. वहीं चंदन के पेड़ की एक खास बात यह भी है कि इससे 3-4 फीट की दूरी पर दूसरा पेड़ भी लगाया जा सकता है क्योंकि चंदन दूसरे पेड़ों से ही अपना पोषण हासिल करता है और आसानी से बड़ा हो जाता है जिससे आपको उसमे किस प्रकार का रासायनिक खर्चा नहीं करना पड़ता है.
यह भी पढ़े :- घर बैठे शुरू करे यह शानदार बिज़नेस, कुछ ही महीनों में होने लगेगी मोटी कमाई, जाने इसके बारे में
कितनी होगी कमाई
वहीं चंदन की खेती से काफी मुनाफा हासिल किया जा सकता है. बाजार में 2 या 2.5 साल का चंदन का एक पौधा 150-200 रुपये तक में मिल जाएगा. वहीं इस एक पौधे को जब 10-15 साल बाद पेड़ के रूप में या लकड़ी के रूप में बेचेंगे तो 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक एक पेड़ की कीमत होगी. ऐसे में चंदन की खेती में 150-200 रुपये के इंवेस्टमेंट से 10-15 साल बाद 2-5 लाख रुपये तक की कमाई एक पेड़ से की जा सकती है और आधी प्रॉफिट पाया जा सकता है.