Homeकाम की बातOptical Illution: इस क्रेट में अंडो की संख्या कितनी है, साफ साफ...

Optical Illution: इस क्रेट में अंडो की संख्या कितनी है, साफ साफ दिखाई दे रहे फिर किसी के सही जवाब नहीं

Optical Illution: इस क्रेट में अंडो की संख्या कितनी है, साफ साफ दिखाई दे रहे फिर किसी के सही जवाब नहीं, मजेदार बात यह भी है कि एक यूजर ने लिखा कि इस क्रेट में उतने ही अंडे हैं जितने कि एक सामन्य क्रेट में आ सकते हैं. आपको यह जवाब बताना है कि इस क्रेट में कुल कितने अंडे दिख रहे हैं.

Also Read – Business Idea: कम बजट में अधिक कमाई के लिए फिट बैठेगा ये खूबशूरती वाला बिजनेस, सरकार से भी मिलेगा अच्छा बेनिफिट

गिनकर बताये क्रेट में कितने अंडे

अंडों को बेचने के लिए दुकानदार उसे क्रेट में रखते हैं. लोग कई बार कच्चे अंडे खरीद कर ले जाते हैं तो कई बार पकाकर दुकान पर ही खाते हैं. इसी कड़ी में ऑप्टिकल इल्यूजन की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें अंडे की क्रेट में अंडे ही दिख रहे हैं. आपको गिनकर बताने हैं कि इस क्रेट में कुल कितने अंडे रखे हुए हैं.

लगाए अपना जीनियस दिमाग

असल में ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर कुछ अलग है. अब तक आप तस्वीरों में कुछ छुपी हुई चीज ढूंढते थे लेकिन इसमें आपको अंडों की संख्या बतानी है. इसमें साफ-साफ दिख रहा है कि अंडे का एक क्रेट रखा हुआ है और उसमें अंडे दिख रहे हैं. लेकिन इन अंडों की गिनती नहीं है. अगर आप अंडों की संख्या गिन ले गए तो आप जीनियस कहलाएंगे.

जो दीखता है वह होता नहीं है

इस तस्वीर की खास बात यह है कि दिखने में बहुत सरल लग रही है लेकिन यह उतनी नहीं है. इनकी गिनती लोग नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हुई तो तमाम यूजर्स इसका जवाब देने लगे. कुछ ने बताया 16 अंडे रखे हैं, कुछ ने बताया कि 25 अंडे रखे हैं. जबकि जवाब कुछ और है.

सही जवाब जाने क्रेट में कितने अंडे का

अगर अब भी आप नहीं गिन पाए हैं तो जवाब सुन लीजिए. इस क्रेट में कुल 30 अंडे रखे हुए हैं. नीचे के 16 उसके ऊपर के नौ अंडे जबकि उसके ऊपर चार अंडे और सबसे ऊपर एक अंडा रखा हुआ है. इस तरह कुल मिलाकर 30 अंडे इस क्रेट में रखे हुए हैं. अब आप अंदाजा लगा लीजिए आपने क्या जवाब दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular