Diwali Offer On Bikes: इस दीवाले घर लाये यह 5 बाइके मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, बजट में फिट और माइलेज में हिट, जानिए ऑफर, सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की जब भी बात होती है तो पहला नाम बजाज की प्लेटिना का ही आता है
ये भी पढ़िए – New EECO: मारुती की सबसे सस्ती कार अब नए मिजाज में, लुक देख सारी गाड़िया हुई पानी पानी, जानिए नए फीचर्स और माइलेज
Bajaj Platina Diwali Offer

इस बाइक का दमदार माइलेज और कम कीमत इसे ग्राहकों के बीच में काफी लोकप्रिय बनाती है. कम बजट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली यह बाइक सबसे आगे नजर आती है. बजाज प्लैटीना की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62638 रुपए है. बाइक के साथ 102 CC का इंजन मिलता है. कंपनी के अनुसार यह बाइक प्रति लीटर 72 किमी दूरी तय कर सकती है
TVS Sports Diwali Offer

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में TVS की स्पोर्ट वर्जन का नाम भी ऊपर की लिस्ट में शामिल है. कंपनी के अनुसार एक लीटर में यह बाइक 70 KM की दूरी तय कर सकती है. इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 77550 रुपये है. इस बाइक में लगभग 110CC का इंजन मिलता है.
Bajaj CT 110 Diwali Offer

अगर बात माइलेज की हो रही है तो बजाज की यह बाइक कम दाम में दमदार माइलेज देती है. बजाज सीटी 110 की एक्स-शोरूम कीमत 70377 रुपये है. बाइक के साथ 115 सीसी की मजबूत इंजन मिलता है. कंपनी के मुताबिक बाइक 70 किमी का माइलेज देती है.
TVS Star City Plus Diwali Offer

दमदार माइलेज देने वाली बाइकों की लिस्ट में TVS की टीवीएस स्टार सिटी प्लस भी शामिल है. इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86964 रुपये है. बाइक में 109 CC का इंजन दिया गया है. माइलेज की बात करें तो बाइक 1 लीटर में 68 किमी दूरी तय करती है.
Honda SP 125 Diwali Offer

अगर दमदार इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज चाहिए तो होंडा की SP 125 बाइस बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. इस बाइक में 124 CC का दमदार इंजन मिलता है. बाइक की कीमत 96,753 रुपये है और माइलेज 124 CC है.