Homeलाइफस्टाइलइस मॉनसून कर रहे वेकेशन का प्लान, मेघालय की यह जगहें हो...

इस मॉनसून कर रहे वेकेशन का प्लान, मेघालय की यह जगहें हो सकती आपके लिए बेस्ट चॉइस

यदि इस मॉनसून कर रहे है आप किसी वेकेशन का प्लान तो मेघालय एक काफी ज्यादा बढ़िया लोकेशन है। इसकी राजधानी शिलॉन्ग भी काफी खूबसूरत है जिसके चलते आप सब भूल जाएंगे। आज हम आपको शिलॉन्ग की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जिसके चलते आपका यह वास्तैव काफी यादगार रहेगा।

यह भी पढ़ें- क्या च्युइंग गम चबाने से हो सकती है फेस की चर्बी बर्न ? जानें इस myth का असल सच

क्यों है शिल्लोंग इत्ता ख़ास ?

शिलॉन्ग अपने खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य और और अपने वाटर बॉडीज के लिए काफी नामी हिल्स स्टेशन है। अगर आप एडवेंचर लवर है तो यह जगह आपके लिए काफी आनंदायक जगह साबित हो सकती है।

image 349

इन जगहों को करें विजिट

डेविड स्कॉट ट्रेल- शिलांग की ट्रिप को एंडवेंचर्स बनाने के लिए आप डेविड स्कॉट ट्रेल का रुख कर सकते हैं. यहां आप 16 किलोमीटर की ट्रेकिंग ट्रेल और हॉर्स कार्ट ट्रेल का मजा उठा सकते हैं. खासकर फोटोग्राफी लवर्स के लिए ट्रेकिंग ट्रेल का शानदार नजारा अमेजिंग एक्सपीरियंस साबित हो सकता है.

डॉन बॉस्को संग्रहालय- शिलांग में मौजूद डॉन बॉस्को संग्रहालय में कुल 17 गैलेरी मौजूद हैं. जहां आप खूबसूरत पेंटिंग, कलाकृतियां, आकृतियां और मूर्तियों का दीदार कर सकते हैं. वहीं डॉन बॉस्को संग्रहालय को एशिया के सबसे बड़े संग्रहालयों में गिना जाता है.

एलिफेंट फॉल्स- शिलांग में स्थित एलिफेंट फॉल्स को मेघालय के टॉप टूरिस्ट स्पॉट्स में गिना जाता है. यहां पर मौजूद खूबसूरत झरना और आसपास का प्राकृतिक नजारा आपको सुकून का एहसास करवा सकता है. वहीं एलिफेंट फॉल्स का पानी बिल्कुल कांच की तरह साफ होता है.

image 350

यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह ब्रश करने से पहले करें बस ये कार्य, होंगे कई शारीरिक लाभ

उमिया लेक- शिलांग से 15 किलोमीटर की दूर पर स्थित उमिया झील को 1960 के दशक में उमिया नदी पर बनाया गया था. ये एक आर्टिफिशियल लेक है. उमिया झील का नजारा फोटो क्लिक करने के लिए बेस्ट माना जाता है. यहां आप बोटिंग और कयाकिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स भी ट्राई कर सकते हैं.

शिलांग पीक- शिलांग पीक को शिलांग की सबसे ऊंची जगह माना जाता है. लगभग 6449 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिलांग पीक से ना सिर्फ मेघालय बल्कि बांग्लादेश का भी अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. वहीं शिलांग पीक पर भारतीय वायु सेना का रडार स्टेशन भी मौजूद है. जिसके चलते यहां सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जाता है

RELATED ARTICLES

Most Popular