इन दिनों मानसून का मौसम चल रहा है और और भले ही यह मौसम गर्मी से राहत दे रहा होगा पर यह न की ठण्ड अपने साथ लाता है बल्कि अपने साथ कई बीमारियां और फंगल इंफक्शंस भी लता है। बारिश के समय में पानी लगने की दिक्कत होने लगती है जोकि काफी सारी बीमारियों का घर बनती है , इसके साथ ही साथ बारिश के मौसम में वातावरण में काफी नमी महसूस भी होती है जो यहाँ पर अलग-अलग तरह के फंगस का रिजल्ट होता है।
यह भी पढ़ें – BCCI और ICC ने किया विश्वकप के इस स्टेडियम का दौरा, किये जाएंगे कई प्रावधान जिससे बनेगा यह विश्वकप यादगार
लिवर को इफ़ेक्ट कर सकता यह बरसात का मौसम
यह सब न केवल हमारे त्वचा को खराब करता है बल्कि ये सब हमारे खाने में मिल कर हमारे लिवर को भी नुक्सान पहुँचता है.इसलिए अगर सही देखभाल न की जाए, तो समस्या काफी बढ़ सकती है। आइये जानते हैं मानसून सीजन में अपने लिवर को हेल्दी रखने के कुछ टिप्स।
लिवर को हेल्दी रखने के टिप्स
यह भी पढ़ें – आपकी पार्टी में चार चाँद लगा देगा Skyball का यह तगड़ा स्पीकर , झकास फीचर्स और लुक को देखकर हो जाएंगे इसके फैन
- टीकाकरण: संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए हेपेटाइटिस ए और बी का टीका लगवाएं।
- सुरक्षित यौन संबंध बनाएं: हेपेटाइटिस बी और सी सहित यौन संबंध से फैलने वाले संक्रमणों से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें।
- पर्सनल सामान शेयर न करें: रेजर, टूथब्रश या किसी भी पर्सनल सामान को शेयर करने से बचें, जो रक्त के संपर्क में आ सकती हैं।
- साफ सफाई का ध्यान रखें: संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद और खाने से पहले हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।
- टैटू और पियर्सिंग के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें: टैटू और पियर्सिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों से संक्रमण फैल सकता है। इसलिए इस्तेमाल से पहले उचित स्टरलाइज़ेशन का ध्यान रखें और किसी लाइसेंस प्राप्त प्रोफेशनल के पास ही जाएं।
- शराब से परहेज करें: शराब लिवर को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इस आदत को तुरंत बदल लें।
- हेल्दी डाइट फॉलो करें: फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन से भरपूर एक बैलेंस्ड डाइट लें। सैचुरेटेड फैट और शुगर से भरपूर फूड आइटम को सीमित करें।
- इंजेक्शन शेयर न करें: किसी भी मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान ध्यान रखें कि आपके साथ पहले से इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन या किसी भी मेडिकल इक्विप्मेंट शेयर न किए जाएं।
- मनमानी दवाओं से बचें: डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक ही दवाएं लें और उनके द्वारा बताए गए खुराक का पालन करें। ऐसी किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से बचें, जो लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- रेगुलर टेस्टिंग करवाएं: रेगुलर मेडिकल टेस्टिंग से लिवर की समस्याओं का जल्द पता लगाने और लिवर हेल्थ की निगरानी करने में मदद मिल सकती है।