New Fan Price: इस पंखे की पंखुड़िया भरी गर्मी में कर देगी ठंडा ठंडा कूल कूल, रिमोट से भी कर सकेंगे कंट्रोल, देखे कीमत, गर्मी में पंखा खरीदना आम बात है पर आज हम आपको ऐसे पंखे के बारे में बताते है जो आपको हवे के साथ शानदार लुक भी देगा Orient Fans हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। अगर आप भी कोई नया पंखा खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
Also Read – हो जाइये तैयार Maruti Fronx होगी खतरनाक लुक में लांच, मिलेंगे बेहद शानदार फीचर्स और बिकेगी इतनी कीमत में
खासकर Orient Fans को लोग काफी पसंद भी करते हैं। यही वजह है कि ये कई लोगों की लिस्ट में रहता है। कूलिंग के लिहाज से भी आपको इस पंखे से कोई शिकायत नहीं होगी। ऐसे में आप इसे आसानी से ऑर्डर भी कर सकते हैं।
कहा मिल रहा और कितना है डिस्काउंट Where is it available and how much is the discount
ऑनलाइन खरीदने के लिए आप इस साइट का उपयोग कर सकते है Orient Electric Spectra 1200 mm Remote Controlled 3 Blade Ceiling Fan को Flipkart से खरीद सकते हैं। इस पंखे की MRP 10,701 रुपए है और आप इसे 29% डिस्काउंट के बाद 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
Bank Offers
साथ ही आपको अलग से बैंक ऑफर्स भी दिए जाते हैं। Bank of Baroda Credit Card से पेमेंट करने पर 10% की सीधी छूट मिल सकती है। जबकि IDFC First Bank Credit Card से पेमेंट करने पर भी 10% डिस्काउंट मिल सकता है।
Also Read – इस राज्य के किसानो पर नहीं आता कोई भी बिजली का बिल! मिलती है अच्छी सब्सिडी
कितने साल कि वारन्टी how many years warranty
हर कंपनी अपने आइटमों में कुछ न कुछ वारंटी जरूर देती है उसी तरह इसपे भी आपको ऑफर मिलता है कम्पनी की तरफ से इस पंखे की 2 साल की वारंटी दी जा रही है। आज ऑर्डर करने पर ये 30 मार्च तक डिलीवर कर दिया जाएगा। इस पंखे की स्पीड और कूलिंग को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। ये पंखा 1200 mm Blade Sweep के साथ आता है।
10 Days Replacement Policy
ये पंखा 70 W Power Consumption करता है। ये 10 Days Replacement Policy के साथ आता है।ये रिमोट ऑपरेटेड है और आपको कहीं पर भी जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप बैठे-बैठे ही इसे कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं। गर्मियों के मौसम में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है।