Kawasaki Bike New Look: इस सस्ती Kawasaki के सामने Royal Enfield भी पड़ेगी फीकी, कम कीमत में Bullet वाली फीलिंग, देखे इसकी कीमत, Kawasaki ने India में हाल में अपनी नई बाइक W175 लॉन्च की है। भारतीय बाजार में यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है।
ये भी पढ़िए – Maruti Baleno का नया लुक उड़ा देगा Creta के होश, माइलेज में भी शानदार, कीमत देख हो जाओगे खुश
नए लुक और नए डिज़ाइन के साथ मचाएगी तहलका
Kawasaki W175 में राउंड हेडलाइट, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और बॉक्सी साइड पैनल W800 दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ कर्व्ड फेंडर मिला है, जिसमें टेल-लाइट और इंडिकेटर लगे हैं। इसके अलावा बाइक में 790 mm, सिंगल-पीस सीट दी गई है।

फीचर्स के मामले में देगी Bullet को टक्कर
फीचर्स की बात करें तो Kawasaki W175 बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर और 6 टेल-टेल लाइट्स दी गई हैं। इनमें न्यूट्रल, हाई बीम, टर्न इंडिकेटर्स और कुछ अलर्ट लाइट्स शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में डिस्क और बैक में ड्रम दिया गया है।

पावरफुल इंजन के साथ देगी अच्छा माइलेज
इस बाइक में 177cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 13hp की पावर और 13.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में ट्यूबलर सेमी डबल-क्रैडल फ्रेम लगाया गया है, इसके साथ टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

देखे इसकी कीमत
Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वैरिएंट की कीमत 1,47,000 रुपये है। जबकि Kawasaki W175 स्पेशल एडिशन रेड वैरिएंट की कीमत 1,49,000 रुपये है।