Thursday, December 7, 2023
Homeलाइफस्टाइलइस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये स्टाइलिश लहंगा डिज़ाइन, लगोगी बेहद ...

इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये स्टाइलिश लहंगा डिज़ाइन, लगोगी बेहद खूबसूरत, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

New Latest Lahnaga Design:इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये स्टाइलिश लहंगा डिज़ाइन, लगोगी बेहद खूबसूरत, देखें लेटेस्ट कलेक्शन। आज के समय में हर कोई फैशनेबल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए नए डिज़ाइन के ऑउटफिट को केरी करता है, लेकिन लड़कियों और महिलाओ के बीच लहंगे का क्रेज काफी अधिक होता है,अगर आप भी लहंगा पह्हना पसंद करती है, तो आज हम आपके लिए प्रिंटेड और बहुत ही खूबसूरत वेल्‍वेट, सिल्‍क या फिर रॉ सिल्क लहंगे के डिज़ाइन लेकर आये है, जो आपको काफी रॉयल और स्टाइलिश लुक देने वाले है। आइये देखते है इसकी डिटेल। …

ग्रेसफुल लुक पाने के लिए ट्राई करे वेलवेट लहंगा

image 637

अगर आप भी शादी में अपनी खूबसूरती से सबको लुभाना चाहती है,तो इसके लिए आपको वेलवेट लहंगा पहनना चाहिए। जो आपको बहुत ही लाजवाब लुक प्रदान करेगा। अगर आप इसको मस्टर्ड और मैरून कलर में पहनती है, तो यह आपको काफी ज्यादा लाजवाब लुक देने वाला है। तो आप इसको अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कर सकती है। इसके साथ अगर आप सटल मेकउप करे तो यह आपको खूबसूरत लुक प्रदान करता है।

यह भी पढ़े: 200MP कैमरा के साथ अब गरीबो के बजट में आया Redmi का धांसू स्मार्टफोन, अमेज़िंग फीचर्स के साथ देखें कीमत

साड़ी स्टाइल जॉर्जेट सिल्क लहंगा

image 638

अगर आप किसी भी शादी में अपनी खूबसूरत का रंग जमाना चाहती है, तो इसके लिए आपको जॉर्जेट सिल्क, टिशू फैब्रिक और वेलवेट फैब्रिक वाले लहंगे को ट्राई करना चाहिए। जो आपको बहुत ही आकर्षक और लजवाब लुक प्रदान करता है। साथ ही आप इस लहंगे के साथ हल्का सा मेकउप और ज्वेलरी ट्राई करती है, तो यह आपको काफी रॉयल लुक प्रदान करता है।

यह भी पढ़े: बदलते मौसम से हो गई है नाक बंद, तो अपनाए यह घरेलु नुस्खे जल्द मिलेगी राहत

अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए ट्राई करे कॉपर ब्रोकेड लहंगा विद वेल्‍वेट चोली

image 639

अगर आप भी शादी के सीजन में एकदम रॉयल और क्लासी लुक पाना चाहते है, तो इसके लिये आपको बहुत कॉपर ब्रोकेड लहंगा वेल्‍वेट की चोली के साथ ट्राई करना चाहिए। जो आपको एलिगेंट लुक प्रदान करने में मदद करता है। इसके साथ ही आप सिल्क फैब्रिक की चोली को भी पहनती हो तो यह आपको काफी लाजवाब लुक देने वाली है। तो आपने कलेक्शन में इसको जरूर शमिल करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular