Homeहेल्थइस मानसून रखें अपने फेफड़ों का ख्याल,जानिए आसान उपाय

इस मानसून रखें अपने फेफड़ों का ख्याल,जानिए आसान उपाय

इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है और हम यह जानते ही हैं की यह मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लता हैं। हम जानते ही है की डेंगू ,मलेरिया,चिकनगुनिया जैसे बीमारियां फैलती हैं। इन सब से होने वाली दिक्कत ज़ादा तर बहुत खतरनाक तो नहीं होती है परन्तु यह सीधे हमारे फेफड़ों को अटैक करती हैं लेने में आगे काफी दिक्कत हो सकती है जो की बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है। तो आज हम जानेगे इस बरसात के मौसम में अपने फेफड़ों को कैसे स्वस्थ्य रखें।

यह भी पढ़ें- कम वज़न से हैं परेशान और चाहते हैं बढ़िया शरीर तो फॉलो करें यह डाइट प्लान, हफ्तों में दिखेगा असर

प्रोटीन युक्त फूड्स खाएं

ठंडे भोजन और ड्रिंक हमारी सेहत के लिए सही नहीं होते हैं, इससे अस्थमा जैसी परेशानी और बढ़ सकती है। हेल्दी और पौष्टिक आहार सेहत के लिए काफी जरूरी होता है। आप अपनी डाइट में प्रोटीन युक्त फूड आइटम जैसे ब्राउन राइस, अंकुरित अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, पत्तागोभी, फूलगोभी और अंडे शामिल कर सकते हैं। ये सभी आपके इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में मदद करते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा भी कम होता है।

image 225

भाप

कोरोना के दौरान सभी लोग अपनी लंग्स का ध्यान रखते हुए दिन में कम से कम तीन बार भांप ले रहे थे। भाप लेने से हमारे फेफड़ों को आराम मिलता है।

प्रदूषण से बचें

प्रदूषण के संपर्क में आने से हमारा रेस्पिरेटरी सिस्टम प्रभावित हो सकता है। हमें घर और बाहर दोनों ही जगह इससे बचाव करना चाहिए।

image 226

यह भी पढ़ें- क्या च्युइंग गम चबाने से हो सकती है फेस की चर्बी बर्न ? जानें इस myth का असल सच

हेल्दी आहार लें

फेफड़ों के हेल्दी रखने के लिए ब्लूबेरी, हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स और बीज और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खाएं। संतुलित आहार आपकी सेहत के सुधार में मदद कर सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular