Maruti Suzuki Ertiga : जबरदस्त लुक में Maruti की नई Ertiga 7 सीटर, Auto sector में मचायेगी खलबली, कमाल के स्मार्ट फीचर्स से Bolero, Innova को चटाएंगी धूल। देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी में मारुति अर्टिगा को नए अवतार में लाने जा रही है। मारुति सुजुकी Ertiga सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी में से एक है। मारुति Suzuki Ertiga एमपीवी में शानदार फीचर्स के साथ दमदार माइलेज भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े- Mahindra Bolero 2023 का बड़ा धमाका, Limited Edition मॉडल और Luxury फीचर्स के साथ मचायेगी बवाल
मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में बेहतरीन लुक दिया है

नई Maruti Suzuki Ertiga एमपीवी में अपडेटेड वर्जन में 9-इंच की बड़ी टचस्क्रीन, वॉयस कमांड और कनेक्टेड ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंस, टाइम ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फ़ंक्शन, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा जैसी खास खूबिया देखने को मिल सकती है।
जबरदस्त लुक में Maruti की नई Ertiga 7 सीटर, Auto sector में मचायेगी खलबली, कमाल के स्मार्ट फीचर्स से Bolero, Innova को चटाएंगी धूल

मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में स्मार्ट फीचर्स दिए गए है
मारुति Suzuki Ertiga MPV में डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 6 ईबीडी के साथ एबीएस और पेडेस्ट्रियन इंजरी मिटिगेशन सिस्टम को शामिल किया जा सकता है। मारुती सुजुकी Ertiga MPV में अल्ट्रा-हाई टेन्साइल स्टील के साथ क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, एयर-कूल्ड कपहोल्डर जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में पॉवरफुल इंजन शामिल किया गया है
इंजन की बात करे तो Maruti Suzuki अर्टिगा MPV में K15B माइल्ड-हाइब्रिड इंजन को शामिल किया गया है। यह K15C 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर 102 HP का अधिकतम पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। मारुति सुजुकी Ertiga mpv में 5-स्पीड मैनुअल या 6AT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिल सकता है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में बेहतर माइलेज दिया है
माइलेज की बात करे तो मारुति सुजुकी Ertiga एमपीवी में पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.51 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। मारुति सुजुकी ertiga में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.30 kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है।