जयपुर में सचिवालय का किया महा घेराव, गहलोत राज में गुर्जर मोहल्ला बना सादात मोहल्ला, देखे जानकारी .राजस्थान में बीजेपी ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ के तहत राजधानी जयपुर में सचिवालय का महा घेराव किया. यह राजस्थान भाजपा का सबसे बड़ा प्रदर्शन था. इस दौरान कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि – अशोक गहलोत साहब की सरकार जिसे हमारे नड्डा जी ‘गहलूट’ की सरकार कहते है। उनके कान में कि भी अपराध के लिए जूं तक नहीं रेंगता।
जनता के आशीर्वाद से राजस्थान में एक बार फिर से रामराज्य आएगा
आपको बतादे सरकारी अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी डंडा उनपर बरसाना जानते है .जो नियमों का पालन करते है.उनपर नहीं बरसाते जो आक्रमक है जो अलगाववादी है. क्योंकि यह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी के दम से इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जनता के आशीर्वाद से राजस्थान में एक बार फिर से रामराज्य आएगा। ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ के मंच पर से कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से यूपी में राम मंदिर बन रहा है। उसी तरह से यहां भी धर्म पूरी तरह से स्थापित होगा।
राजनीति का एक नया युग है
महिलाओं की रक्षा पूरी तरह से की जाएगी. मुझे लगता है जो इस वक्त महिलाओं के साथ जो घिनौने अपराध हो रहे है, यह उस वक्त भी नहीं हुआ होगा जिस वक्त आतंकी,या आक्रांताए राजस्थान में आए होंगे. इसी को बदलकर राजस्थान की सरकार को गिराना है. इसी के साथ प्रधानमंत्री कार्यशैली को लेकर कर्नल राठौड़ ने कहा कि मोदी जी जिस तरह की राजनीति को भारत में लेकर आए है,वह राजनीति का एक नया युग है।
हम सब को सहयोग करने का अवसर मिल रहा है
यह हमारे लिए आशीर्वाद के सामान हैकि हम भारत के अंदर यह बदलाव हमारे सामने हो रहा है. इसमें हम सब को सहयोग करने का अवसर मिल रहा है। दिल में दुख दर्द होता है.लेकिन गहलोत साहब की सरकार जिसे हमारे नड्डा जी गहलूट की सरकार कहते है. उनके कान में जूं तक नहीं रेंगता. ये सरकारी अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी डंडा उनपर बरसाना जानते है .जो नियमों का पालन करते है।
गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया है
उनपर नहीं बरसाते जो आक्रमक है जो अलगाव वादी है. क्योंकि यह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है. जो वीडियों आए दिन सामने आते है उनमें तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण सामने आता रहता है. मैं खुद प्रदेश अध्यक्ष के गहने पर मालपुरा एक कमेटी के साथ गया. जिसमें हमने देखा कि वहां के गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया है. इसलिए हमें हर हालत में इस दुष्कर्म वाली सरकार को बाहर निकाल कर रखेंगे.