Jaisalmer: जैसलमेर एयरपोर्ट पर Siddharth संग सिंपल लुक में नजर आयी हसीना, खूबसूरत शॉल में लग रही थी हुस्न की मलिका हाल ही में अभी कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे इस कियारा और सिद्धार्त दोनों के वेडिंग आउटफिट और लुक को सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थे। इसी बीच बुधवार की शाम उन्हें जैसलमेर एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां से वे दिल्ली के रवाना हो रहे थे। कियारा इस दौरान बहुत ही सिंपल अंदाज में नजर आईं और उनकी सादगी देखकर उनकी ब्राइड वाली तस्वीरों पर यकीन करना मुश्किल लग रहा है, हालांकि सबकी नजर उनके ओढ़े हुए शॉल पर टिक गई, जिसकी कीमत सबको हैरान करने वाली थी। इससे पहले भी कियारा पिंक कलर के महंगे शॉल ओढ़े नजर आयी थीं।
शादी के बाद पहली बार दिखे पब्लिक के बीच दोनों

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा नया जोड़ा शादी के बाद पहली बार पब्लिक के बीच एक साथ दिखाई दीं, उन्होंने पैपराजी और फैंस की तरफ हाथ दिखाते हुए अपना प्यार जाहिर किया। यह सदी कपल नार्मल कपड़ों में दिल्ली जाता हुआ दिखाई दिया, जहां सिद्धार्थ का परिवार रहता है। कियारा ने ब्लैक कलर के कपड़ों के साथ शॉल ओढ़ा था, तो वहीं सिद्धार्थ सफ़ेद टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम और जैकेट में हैंडसम hunk लग रहे थे।
सिंपल लुक में नजर आयी कियारा
दोस्तों अगर हम नयी नवेली दुल्हन न्यूली ब्राइड कियारा के लुक की बात करें, तो उन्होंने अपना लुक एकदम सिंपल और सादगी भरा रखा था। उन्होंने ब्लैक पुलओवर पहना था, जिसके साथ मैचिंग फ्लेयर्ड ट्राउजर्स कैरी किए थे। इन कपड़ों को कवर करते हुए इस खूबसूरत हसीना ने डिजाइनर शॉल ओढ़ा हुआ था, जिसे उन्होंने लग्जरी ब्रैंड Christian Dior से ख़रीदा था। इस खूबसूरत लाइट ब्लू शेड के शॉल को बनाने के लिए वूल, सिल्क और कॉटन जैसे फैब्रिक का उपयोग किया गया।
जैसलमेर एयरपोर्ट पर Siddharth संग सिंपल लुक में नजर आयी हसीना, खूबसूरत शॉल में लग रही थी हुस्न की मलिका
देखने में बहुत सुन्दर है यह शॉल

कियारा अडवाणी ने ओढ़ी इस शॉल पर ब्लू कलर के प्रिंट्स बने दिख रहे थे और देखने में बहुत ही सुंदरऔर आकर्षक लग रहा था। हालांकि जितना प्यारा ये शॉल था, उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा थी। इस ब्रैंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस शॉल की कीमत 67,313 रुपये दी गई है। कियारा ने अपने इन कपड़ों के साथ मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में रोज पिंक कलर का चूड़ा पहना हुआ था। वहीं उनके हाथों में लगी मेहंदी और इंजेगमेंट रिंग भी दिख ऱही थीं.
यह भी पढ़े: रितेश देशमुख की पत्नी है बेमिसाल, Aishwarya Rai और Malaika Arora तो है उनके सामने फीकी चाय
महगी चीजों की शौकीन है कियारा
हालांकि शादी से पहले भी कियारा को अपनी शादी के लिए जाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था, तब उनके पिंक कलर के शॉल ने सबको खूब आकर्षित किया था। वाइट कलर के आउटफिट्स के साथ उन्होंने फैशन ब्रैंड Hermes का पिंक कलर का शॉल ओढ़ा हुआ था। जिसकी कीमत 86,849 रुपये थी। वहीं इसके साथ 2,44,002 रुपये के पराडा का गोल्ड लैदर बैग कैरी किया था।