Homeट्रेंडिंगJaya Kishori की इनोसेंट स्माइल के आगे Malaika और Aishwarya भी है...

Jaya Kishori की इनोसेंट स्माइल के आगे Malaika और Aishwarya भी है फेल, चेहरे से झलकता है नूर

Jaya Kishori Viral News: Jaya Kishori की इनोसेंट स्माइल के आगे Malaika और Aishwarya भी है फेल, चेहरे से झलकता है नूर, सुदंर तन और स्वच्छ मन की मालकिन जया किशोरी (Jaya Kishori) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उनकी सादगी और खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल होती हैं. आप भी देखें जया किशोरी की खूबसूरत तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी उनकी चेहरे के नूर में खो जाएंगे. 

Also Read – चमचमाती Maruti Grand Vitara की ब्यूटी के सामने फीकी पड़ेगी Creta, सिर्फ इतनी कीमत में मिल रहे बेहद शानदार फीचर्स

कृष्ण की भक्ति में लीन रहती है जया किशोरी

जिस उम्र में लड़कियां सजने-संवरने पर ज्यादा ध्यान देती हैं उस उम्र में जया किशोरी ने भगवान की भक्ति में खुद को सवांरा है. जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक, मोटिवेशनल स्पीकर और भजन सिंगर हैं जिनका नाम खूब सुर्खियों में रहता है. वो अक्सर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहती हैं. यही कारण है कि कई लोग उन्हें आज के युग की मीरा बाई भी कहते हैं.

1680608 3126695844833934437321484437528275771765757n
Jaya Kishori की इनोसेंट स्माइल के आगे Malaika और Aishwarya भी है फेल, चेहरे से झलकता है नूर

जया किशोरी की सादगी का हर कोई दीवाना

कम ही लोग जानते हैं कि जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. उनका जन्म राजस्था ने एक गांव सुजानगढ़ में 13 जुलाई 1995 में हुआ था. लोगों न सिर्फ उनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं बल्कि जया जी की सादगी के भी दीवाने हैं. जया किशोरी की मम्मी का नाम गीता देवी हरितपल है और पिताजी का शिव शंकर शर्मा है. जया शर्मा की एक छोटी बहिन भी हैं जिनका नाम चेतना शर्मा है. 

>

Also Read – DSLR से खतरनाक कैमरा क्वालिटी के साथ लांच हुआ Samsung का नया स्मार्टफोन, पिक्चर क्वालिटी देख हो जाएगी iPhone की बत्ती गुल

00e8952db2c5e199bc9c55d95eb5e65b
Jaya Kishori की इनोसेंट स्माइल के आगे Malaika और Aishwarya भी है फेल, चेहरे से झलकता है नूर

कम उम्र में ही जया किशोरी का आध्यात्मिक सफर हुआ था शुरू

जया किशोरी ने बीकॉम की पढ़ाई के साथ-साथ अध्यात्म में मन लगाया. हालांकि, 6-7 साल की छोटी सी उम्र में जया किशोरी का आध्यात्मिक सफर शुरू हो चुका था. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि जया कुशोरी को साल 2016 में आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा साल 2019 में हुए फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे में उन्हें यूथ आइकॉन बताया गया.

Jaya Kishori
Jaya Kishori की इनोसेंट स्माइल के आगे Malaika और Aishwarya भी है फेल, चेहरे से झलकता है नूर

मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड से नवाजी गयी थी जया किशोरी

इसके बाद जया किशोरी को साल 2021 में मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. 27 साल की जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

wp7728567
Jaya Kishori की इनोसेंट स्माइल के आगे Malaika और Aishwarya भी है फेल, चेहरे से झलकता है नूर
>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group