Homeदेशजया किशोरी ने बताई अपने दिल की बात, ऐसे लड़के से करेगी...

जया किशोरी ने बताई अपने दिल की बात, ऐसे लड़के से करेगी शादी, जो……

Jaya Kishori talk about her marriage: जया किशोरी ने बताई अपने दिल की बात, ऐसे लड़के से करेगी शादी, जो…… मशहूर कथावाचक जया किशोरी आजकल अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है. जया किशोरी एक बहुत ही अच्छी प्रवक्ता है. उनके प्रवचन सुनने लाखों की संख्या में लोग आते हैं. हाल ही में जया किशोरी ने अपने जीवन साथी में होने वाली खूबियों के बारे में बताया है।

ऐसे लड़के को चुनेगी अपना जीवन साथी

download 2023 04 04T131828.895

आपको बता दे की जया किशोरी ने अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कहा की उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए. किस तरह के लड़के को वो अपना जीवनसाथी बनाएंगी. उन्होंने कहा कि जीवनसाथी अगर समझदार हो, वो आपकी भावना को समझे तो आपका वैवाहिक जीवन सफल और आसान बन जाता है।

यह भी पढ़े: GT vs DC Dream 11 Team: इन खिलाड़ियों की बदौलत आप भी बन सकते है 2 करोड़ के मालिक! देखे Dream 11 की बेस्ट टीम

जया किशोरी ने बताई अपने दिल की बात, ऐसे लड़के से करेगी शादी, जो……

अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती है जया

जया में बताया की वह उस लड़के को अपना जीवन साथी चुनेगी जो उनके साथ रहे, उनके माता-पिता के साथ उनके अपने घर में रहे. वो ये भी कहती हैं कि अगर लड़का कोलकाता से हो तो ये और बेहतर होगा. बता दें कि जया किशोरी कोलकाता की रहने वाली हैं. वो अपने माता-पिता के साथ वहीं रहती हैं. बहुत प्रेम करती है अपने माता-पिता से जया

>

यह भी पढ़े: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में पशुओं के लिए निःशुल्क चलायी जायेंगे एम्बुलेंस, जारी किया ट्रोल फ्री नंबर

सोशल मीडिया पर जया की शादी को लेकर उठते है सवाल

download 2023 04 04T131837.902

जया किशोरी के मोटिवेशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जाते हैं. उन्हें बड़ी संख्या में देखा भी जाता है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके वीडियो काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर भी सवाल फंस सवालों की बौछार कर देते हैं. लेकिन उनके अभी के जवाब के बाद ऐसा लगता है कि लोगों को उनके सवालों का सही जवाब मिल गया है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group