Jaya Kishori talk about her marriage: जया किशोरी ने बताई अपने दिल की बात, ऐसे लड़के से करेगी शादी, जो…… मशहूर कथावाचक जया किशोरी आजकल अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है. जया किशोरी एक बहुत ही अच्छी प्रवक्ता है. उनके प्रवचन सुनने लाखों की संख्या में लोग आते हैं. हाल ही में जया किशोरी ने अपने जीवन साथी में होने वाली खूबियों के बारे में बताया है।
ऐसे लड़के को चुनेगी अपना जीवन साथी

आपको बता दे की जया किशोरी ने अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कहा की उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए. किस तरह के लड़के को वो अपना जीवनसाथी बनाएंगी. उन्होंने कहा कि जीवनसाथी अगर समझदार हो, वो आपकी भावना को समझे तो आपका वैवाहिक जीवन सफल और आसान बन जाता है।
जया किशोरी ने बताई अपने दिल की बात, ऐसे लड़के से करेगी शादी, जो……
अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती है जया
जया में बताया की वह उस लड़के को अपना जीवन साथी चुनेगी जो उनके साथ रहे, उनके माता-पिता के साथ उनके अपने घर में रहे. वो ये भी कहती हैं कि अगर लड़का कोलकाता से हो तो ये और बेहतर होगा. बता दें कि जया किशोरी कोलकाता की रहने वाली हैं. वो अपने माता-पिता के साथ वहीं रहती हैं. बहुत प्रेम करती है अपने माता-पिता से जया
सोशल मीडिया पर जया की शादी को लेकर उठते है सवाल

जया किशोरी के मोटिवेशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जाते हैं. उन्हें बड़ी संख्या में देखा भी जाता है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके वीडियो काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर भी सवाल फंस सवालों की बौछार कर देते हैं. लेकिन उनके अभी के जवाब के बाद ऐसा लगता है कि लोगों को उनके सवालों का सही जवाब मिल गया है।