Homeखाना-खजानाझमाझम बारिश का मजा लीजिये चटपटे और टेस्टी मूंग दाल के पकोड़े...

झमाझम बारिश का मजा लीजिये चटपटे और टेस्टी मूंग दाल के पकोड़े बना कर, बेहद मजेदार होगा स्वाद, देखे रेसिपी

झमाझम बारिश का मजा लीजिये चटपटे और टेस्टी मूंग दाल के पकोड़े बना कर, बेहद मजेदार होगा स्वाद, देखे रेसिपी। रिमझिम बारिश के मौसम में तो मूंग दाल पकोड़ों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. मूंग दाल से बना पकोड़ा एक पारंपरिक फूड डिश है जिसे अक्सर ब्रेकफास्ट में या फिर स्नैक्स के तौर पर खाया जाता है। हरी चटनी के साथ परोसे जाने वाले मूंग दाल पकोड़े देखकर ही कई लोगों के मुंह में पानी आने लगता है।

मूंग दाल के पकोड़े एक परफेक्ट फूड डिश है

image 483

आपको बतादे स्ट्रीट फूड के तौर पर भी मूंग दाल पकोड़ों को काफी पसंद किया जाता है. इनका स्वाद बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को भाता है. मूंग दाल पकोड़ों को आसानी से तैयार किया जा सकता है और किसी खास मौके के लिए भी ये एक परफेक्ट फूड डिश है. आप भी अगर कुरकुरे और मसालेदार मूंग दाल पकोडे़ घर पर बनाकर खाना चाहते हैं तो आइये आपको बताते है इसको बनाने की आसान सी विधि।

यह भी पढ़े :- Creta को झंझोड़ के रख देंगा Tata Nexon का कंटाप लुक, ADAS सेफ्टी फीचर्स और शक्तिशाली इंजन से मार्केट पर करेंगी एक तरफ़ा राज

मूंग दाल के पकोड़े बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री

  • मूंग दाल (बिना छिलके वाली) – 1 कप
  • धनिया बीज कुटा हुआ – 1 टी स्पून
  • काली मिर्च कुटी – 1/2 टी स्पून
  • हरी मिर्च कटी – 1 टेबलस्पून
  • तेल – तलने के लिए
  • नमक – स्वादानुसार

ऐसे बनाये घर पर टेस्टी मूंग दाल पकोड़ा

image 484

यह भी पढ़े:- अनार की ये टॉप उन्नत किस्मे तोड़ेंगी सारे रिकॉर्ड, एक एकड़ में होगा 40 से 50 क्विंटल तक का उत्पादन, हो जायेंगे मालामाल

  1. मूंग दाल पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को साफ कर धोएं और फिर उसे 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
  2. इसके बाद साबुत धनिया और काली मिर्च दरदरी कूट लें.
  3. इसके बाद हरी मिर्च के बारीक टुकड़े कर लें. तय समय के बाद भिगोई मूंग दाल को छन्नी में डालकर अतिरिक्त पानी निकल जाने दें.
  4. इसके बाद दाल और हरी मिर्च को मिक्सर में डालकर पीसें और दरदरा पेस्ट तैयार कर लें.
  5. ध्यान रखें कि दाल का बहुत ज्यादा स्मूद पेस्ट नहीं बनाना है.
  6. अब तैयार पेस्ट को एक गहरे बाउल में डालें और उसमें धनिया बीज, दरदरी पिसी काली मिर्च डालकर मिलाएं.
  7. इसके बाद स्वादानुसा रनमक डालकर मिक्स करें.
  8. इसके आगे अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें.
  9. जब तेल गर्म हो जाए तो तैयार मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथों में लेकर पकोड़े बनाकर कड़ाही में डालते जाएं.
  10. अब पकोड़े तब तक तलें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरे होकर क्रिस्पी न हो जाएं.
  11. इसके बाद प्लेट में उतार लें. इसी तरह सारे घोल से क्रिस्पी मूंग दाल पकोड़ा तैयार कर लें.
  12. अब इन मूंग दाल के पकोड़ो का स्वाद ले.
RELATED ARTICLES

Most Popular