Homeबिज़नेसटेक न्यूज़जल्द ही लांच कर सकता Jio देश का सबसे सस्ता 5G फ़ोन...

जल्द ही लांच कर सकता Jio देश का सबसे सस्ता 5G फ़ोन , जानें क्या हो सकते इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ?

इन दिनों मार्किट में यह बात कई समय से उठी थी की Jio अपना नया स्मार्टफोन कब लांच करेगा। अब यह खबर सुनने में आई है की 28 अगस्त को होने वाली AGM(एनुअल जनरल मीटिंग) में हमें Jio की तरफ से 5G फोन को लेके कोई नई खबर सुनने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Redmi ने किया अपने नोट सीरीज का नया वेरिएंट लांच, जानें क्या है ऐसा कि लोगों को कर रहा अपनी ओर आकर्षित

2 नए फ़ोन्स पर चल रहा है काम

इसके साथ ही यह भी खबर सुनने में है की BIS (ब्‍यूरो ऑफ इंडियन स्‍टैंडर्ड) लिस्‍ट‍िंग के द्वारा यह भी पता चला है की Jio कंपनी इस समय अपने 2 नए मॉडल्स पर काम कर रही है , जिसका अनुमान यह लगया जा रहा है मि यह 5G फ़ोन को लेकर इशारा हो सकता है। जाने-माने टिप्‍सटर मुकुल शर्मा ने इस लिस्टिंग को ट्वीट करते हुए उन्‍होंने लिखा है कि नए Jio फोन्‍स को BIS सर्टिफ‍िकेशन मिल गया है। ये हैं- मॉडल नंबर JBV161W1 और JBV162W1.

image 270

देश का सबसे सस्ता 5G फ़ोन देगा Jio

मुकुल की लिस्टिंग से सिर्फ इतना ही पता चल पाया है। अपकमिंग डिवाइस के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और प्राइस के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए Jio फोन इस महीने के आखिर में पेश कर दिए जाएंगे। इनकी सेल में जरूर कुछ वक्‍त लग सकता है। हाल में Jio ने सबसे सस्‍ते 4जी फीचर फोन Jio Bharat V2 को लॉन्‍च किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी देश को सबसे सस्‍ते 5G फोन की सौगात भी दे सकती है

क्या है संभावित स्पेसिडिकेशन्स ?

image 272

यह भी पढ़े- Xiaomi का यह TV बढ़ाएगा आपके देखने का अनुभव, जानें इसके ज़बरदस्त फीचर्स और कीमत

अबतक के अनुमान बताते हैं कि Jio के आगामी स्‍मार्टफोन में एचडी+ रेजॉलूशन वाला 6.5 इंच का IPS डिस्‍प्‍ले हो सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC से लैस हो सकता है, जिसे 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फ्रंट में 8 एमपी का सेल्‍फी शूटर दिया जाएगा। Jio के अपकमिंग स्‍मार्टफोन को लेकर जितनी भी चर्चाएं हैं, उनके पुख्‍ता होने के लिए अभी इंतजार करना होगा। हालांकि यह तो कन्‍फर्म हो गया है कि कंपनी दो नए मॉडल्‍स पर काम कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular