Jugad किसान ने EMI पर ली थी बाइक नहीं भरी क़िस्त तो एजेंट ने जुगाड़ से मोटर सायकल पर रख ले गया गाड़ी

By
On:

BiKe Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। पहली नजर में तो मामला ‘देसी जुगाड़’ का लगता है। क्योंकि भैया, दो बंदे एक मोटरसाइकिल को बाइक पर ही रखकर ले जाते नजर आ रहे हैं। Jugad किसान ने EMI पर ली थी बाइक नहीं भरी क़िस्त तो एजेंट ने जुगाड़ से मोटर सायकल पर रख ले गया गाड़ी हालांकि, इस क्लिप की सच्चाई यह बताई जा रही है कि महाराष्ट्र के वैजापुर में एक किसान जब समय पर किश्त नहीं चुका पाया, तो कथित बैंक वाले उसकी बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए। खैर, बाद में किसान पैसे देकर अपनी बाइक वापस ले आया। इस वायरल वीडियो में पब्लिक को बाइक को बाइक पर रखकर ले जाने का जुगाड़ सबसे यूनिक लग रहा है। जहां कई यूजर्स ने कहा कि यह भारत में ही देखने को मिल सकता है, वहीं कुछ ने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।

यहां देखें जुगाड़ का वायरल वीडियो…

इस वीडियो को ट्विटर यूजर निहारिका शर्मा (@neharikasharmaa) ने 17 मार्च को पोस्ट किया। उन्होंने दावा किया कि यह मामला महाराष्ट्र के वैजापुर का है। जहां समय पर किश्त नहीं चुकाने पर बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाने लगा। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को पांच सौ से अधिक व्यूज और चंद लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- सही है, बाइक को बाइक से ले गया, ट्रक कौन लाता उसके पैसे अलग से लगते। इसी तरह से अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत ही रिस्की काम है। वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।

यह भी पढ़े: Honda CD 100 – फिर एक बार दिल धड़काने आने वाली है Honda CD100, मिलेगा दमदार माइलेज  

Leave a Comment