Homeखेती-किसानीकाले चावल की खेती उगलेंगी सोना, कम लागत में किसानो को बना...

काले चावल की खेती उगलेंगी सोना, कम लागत में किसानो को बना देंगी मालामाल, कीमत भी काफी महंगी, जाने इसके बारे में

काले चावल की खेती उगलेंगी सोना, कम लागत में किसानो को बना देंगी मालामाल, कीमत भी काफी महंगी, जाने इसके बारे में। देश में हर साल बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है, लेकिन बहुत से किसान ये नहीं जानते की बंपर उत्पादन और अधिक कमाई के लिए धान की कोनसी वेरायटी को उपयोग में लाना चाहिए,ऐसे में किसानों के लिए काले धान या चावल की खेती के बेहतर मुनाफा कमा सकते है। साथ ही इसकी खेती में सफ़ेद चावल के जितनी ही मेहनत भी करनी पड़ती है।

काले चावल की खेती इन क्षेत्रों में की जाती है

काले चावल की खेती पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों के किसान बड़े पैमाने पर करते है. जिससे यहां के किसान बेहतर मुनाफा कमा रहे है, काले चावल में सफेद चावल से ज्यादा पोषक तत्व मौजूद होते हैं. काला चावल खाने से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है और कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है. काले चावल में कार्बोहाइड्रेट्स की अधिक मात्रा होती है. जो शरीर को ऊर्जा उपलब्ध कराने में मदद करती है।

image 279

यह भी पढ़े :- Ertiga की लंका लगा देंगा Mahindra Bolero का चार्मिंग लुक, दमदार इंजन और कंटाप फीचर्स से मार्केट में करेंगी दबंगगिरि

ऐसे करे काले चावल की खेती

आपको बतादे काले चावल की खेती के लिए मई का महीना सबसे बेहतरीन माना गया है, इसकी खेती किसी भी मिट्टी में संभव है. गर्मी का मौसम इस चावल की खेती के लिए उपयुक्त होता है. खास बात यह है कि फसल लगाने के बाद काले चावल का उत्पादन सफेद चावल से ज्यादा होता है. ऐसे में किसान भाई इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते है।

काले चावल में भरपूर मात्रा में मौजूद होते पोषक तत्व

आपको बता दे की काला चावल सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है, इसमें उपस्थित प्रोटीन, विटामिन बी, विटामिन B1, B2, B3, B6 और फोलिक एसिड (B9) भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा, काले चावल में फॉस्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक, सोडियम,आयरन जैसे खनिज तत्व भी पाए जाते है. जो हड्डियों की सुरक्षा, खून का निर्माण, में सहायक होती है. मतलब की सेहत के लिए सफ़ेद चावल से कई गुना फायदेमंद है काले चावल।

image 280

यह भी पढ़े :- iPhone का सत्यानाश कर देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, लुक देख हो जायेंगे फ़िदा, फोटू क्वालिटी के आगे DSLR भी ठोकेंगा ताली

1 किलो काले चावल की कीमत उड़ा देंगी होश

अब अगर आप भी काले चावल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बेहतर मुनाफा होगा। क्योकि बाजार में एक किलो काले चावल की कीमत करीब 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक होती है. वहीं, सफेद चावल ज्यादा से ज्यादा 30 से 40 रुपये किलो के हिसाब से बिकते हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसान काले चावल की खेती से साल में कितना मुनाफा कमा सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular