Wednesday, November 29, 2023
Homeखेती-किसानीकाले गेहूं की खेती किसानो को बना देंगी धनवान, अधिक उत्पादन के...

काले गेहूं की खेती किसानो को बना देंगी धनवान, अधिक उत्पादन के साथ मुनाफा भी होगा जबरदस्त, देखे पूरी डिटेल्स

काले गेहूं की खेती किसानो को बना देंगी धनवान, अधिक उत्पादन के साथ मुनाफा भी होगा जबरदस्त, देखे पूरी डिटेल्स, दुनिया भर में भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। इसी कारण ये है कि यहां 70% किसान हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग फसलें उगाई जाती है। फसलों की अच्छी उपज और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए समय-समय पर नये नये प्रयोग होते रहते हैं, जिससे किसान नयी किस्म की खेती कर रहे हैं। अब आधुनिक खेती का जमाना आ चुका है। लोग परंपरागत खेती को छोड़कर फसलों की नई-नई किस्मों का प्रयोग करने लगे हैं।और इससे किसान काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं। आइये जानते है खेती के बारे में।

यह भी पढ़े :- लड़कियों को दीवाना बना रहा Oppo का शानदार 5G स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ कीमत भी कम

image 15

काले गेहूं की खेती से कमा सकते अधिक मुनाफा

आपकी जानकारी के लिए बतादे किसानों का झुकाव अब काले गेंहू की खेती की तरफ होने लगा है। इस खेती से किसान लाखो रूपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं। खरीफ की फसल के कटाई के बाद अब किसान रबी की फसल की तैयारी में लग गए हैं। ऐसे में आज हम आपको रबी के फसल में काले गेंहू की बुवाई के बारे में बता रहे हैं, जिसमें किसान कम लागत ज्यादा मुनाफा कमाएंगे।  यदि आप एक किसान हैं और आप चाहते हैं कि हम ऐसे फसल बोएं जिससे कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो सके।

यह भी पढ़े :- Punch के लिए आफत बनेगी Maruti की धांसू गाडी, 40kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी होंगे स्टैण्डर्ड, देखे लुक और कीमत

काले गेहूं की खेती में जिंक और यूरिया है महत्वपूर्ण

image 16

जानकारी के लिए आपको बतादे काले गेहूं की खेती रबी मौसम में की जाती है. इसकी बुवाई के लिए नवंबर का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इसके लिए नमी बेहद जरूरी होता है. नवंबर के बाद काले गेहूं की बुआई करने पर पैदावार में कमी आ जाती है. काले गेहूं की खेती में जिंक और यूरिया डालना जरूरी होता है. एक अध्ययन के मुताबिक, 1 बीघे में 1000 से 1200 KG तक काले गेहूं की पैदावार की जा सकती है।

काले गेहूं में मौजूद होते कई पौष्टिक तत्व

काले ह=गेहूं से कई साड़ी बीमारियों को कम किया जा सकता है। काले गेहूं में कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं. काले गेहूं आयरन की मात्रा भी अधिक होती है. काले गेहूं( Black Wheat ) कैंसर, ब्लड प्रेशर, मोटापा और शूगर के मरीजों के लिए वरदान माना जाता है।

मार्केट में बिकता है इतना महंगा

image 17

आपको बतादे इस खेती की खासियत है कि इसमें लागत भी कम लगती है और ये सामान्य गेहूं की तुलना में चार गुना अधिक दाम पर बिकता है। मार्केट में काले गेहूं की मांग बढ़ रही है. साधारण गेहूं के मुकाबले काले गेहूं 4 गुना आधिक रेट में बिकता है.बाजार में काला गेहूं 7 से 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकता है जबकि सामान्य गेहूं का रेट 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular