Thursday, December 7, 2023
Homeखेती-किसानीकाले आलू की खेती से किसान होंगे मालामाल, कम समय में होगी...

काले आलू की खेती से किसान होंगे मालामाल, कम समय में होगी लाखो की कमाई, जानिए डिटेल

Black Potato Cultivation: काले आलू की खेती से किसान होंगे मालामाल, कम समय में होगी लाखो की कमाई, जानिए डिटेल. आप सभी तो जानते है की किसान अब अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए नए और तरह-तरह की उन्नत फसलों की खेती कर रहे है, जिसको बेचकर लाखो का मुनाफा कमा रहे है.आपने सफ़ेद और लाल आलू की खेती तो खूब की होगी जिनकी डिमांड मार्किट में काफी ज्यादा रहती है. लेकिन इन दिनों आलू की एक नई किस्म बाजार में आई है, जिसकी डिमांड भी काफी अधिक है,ऐसे में आप भी काले आलू की खेती कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। आइए आपको बताते है, इसके बारे में डिटेल। …

इन राज्यों के किसान कर रहे काले आलू की खेती

image 673

आपको जानकरी के लिए बता दे की काळा आलू की खेती वैसे तो अमेरिका में की जाती है, लेकिन अब इसकी बढ़ती हुयी मांग को देखते हुए देश के बिहार, उत्तराखंड, MP,ओडिसा, असम, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली सहित उत्तरप्रदेश के किसानो द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। साथ ही आलू की यह नई किस्म सामान्य आलू की तुलना में अधिक उत्पादन देने के लिए मशहूर है।

यह भी पढ़े: किसानों की तिजोरी धन से लबालब भर देगी लहसून की ये उन्नत किस्में, कम लागत में होगा बंपर उत्पादन, जानिए खेती की जानकारी

काले आलू की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु और भूमि

image 674

अगर आप भी काले आलू की खेती करना चाहते है, तो आपको जानकारी के लिए बता डे की इसकी खेती ठंडी जलवायु में की जाती है। अगर आप इसकी बुवाई अक्टुम्बर माहिने के अंतिम सप्ताह से लेकर नवबर महीने के अंत तक कर सकते है। इस समय में अगर आप इसकी बुवाई कर देते है, आप इससे बेहतर पैदावार ले सकते हो। वही अगर हम इसकी खेती के लिए उपयुक्त मिटटी की बात करे तो इसके लिए बलुई दोमट मिटटी सबसे बेहतर होती है, बस ध्यान रखे की जमीन में जल भराव न हो।

काले आलू की खेती के लिए खेतो की करे गहरी जुताई

अगर आप भी काले आलू की खेती करना चाहते है, तो बुवाई से पहले खेतो की 2 से 3 बार गहरी जुताई कर ले। इसके बाद खेत में पाटा चलकर मीठी को भुरभुरी कर ले ,इसके बाद खेतो में इसकी बुवाई करे। साथ ही इस बात का ध्यान रखे की बीज से बीज के बीच में लगभग 6 इंच तक की दुरी होनी चाहिए, और कतार से कतार के बेच में लगभग 2 फिट की दुरी रखनी चाइये। तभी आप काले आलू की खेती से जबरदस्त पैदावार ले सकते है।

जानिए काले आलू की खेती से कितना होगा उत्पादन

image 675

आपको जानकरी के लिए बता दे की काले आलू की खेती से आप जबरदस्त उत्पादन ले सकते है, वावहि आपको बता दे की बिहार के किसान रवि प्रकाश मौर्य का कहना है की अगर आप एक किलो आलू की बुवाई करते है, तो आप इससे लगभग 15 किलो तक पैदावार ले सकते है। साथ ही इसकी कीमत बाजार में बिकने वाली सामान्य आलू की तुलना में 5 गुना अधिक होती है। ऐसे में किसान भाई काले आलू की खेती कर जल्द ही आमिर बन जायेंगे।

यह भी पढ़े: मछलियों की इन प्रजातियों की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड, पालन कर आप भी हो जाओगे मालामाल, जाने डिटेल

काले आलू की खेती से होगा जबरदस्त मुनाफा

image 676

आपको जानकरी के लिए बता दे की काले आलू के औषधीय गुणों के कारन बाजार में इसकी डिमांड काफी बढ़ गयी है,मार्किट में इसकी कीमत सामान्य आलू की तुलना में काफी अधिक होती है। ऐसा अनुमान है की बाजार में यह आलू लगभग 200 रूपये किलो बिकती है.अगर आप एक एकड़ में इसकी खेती करते है. तो आप इससे जबरदस्त कमाई कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular