काले चावल की खेती किसान भाइयो को बना देंगी धनवान, कम खर्चे में होगा डबल उत्पादन, जाने खेती करने का तरीका। किसान अपने खेतो में दिन रात मेहनत करते रहते हैं। इसलिए हम आपको बता दें कि इस आधुनिकता के युग में जहां सब कुछ आधुनिक हो चुका है और खेती भी लगभग आधुनिक हो ही चुकी है में एक ऐसे में आज हम आपको काले धान की खेती के विषय में बताएंगे जिसकी सहायता से किसान भाइयो की कमाई में वृद्धि हो सके तो चलिए जानते है इसके बारे में।
आइये जानते है काले चावल की खेती करने का आसान तरीका
आपको बता दे काले चावल की खेती करना उतना मुश्किल भी नहीं है जितना इसके बारे में खा जाता है। आपको बता दे की इसकी खेती के लिए मई का महीना उपयुक्त माना गया है। वही नर्सरी तैयार होने में करीब एक महीना का समय लगता है। साथ ही बीज की रोपाई के 1 महीने बाद मुख्य खेत में पौधों की रोपाई की जाती है आपको बता दे कम पानी में भी इसकी खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है। वही काले चावल फसल करीब 5 से 6 महीने में कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं।
काले चावल में कई औषधीय गुण मौजूद है
काले चावल के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है काले चावल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, कहा जाता है कि इस किस्म का चावल खाने से बुढ़ापा देरी से आता है। काले चावल में कई औषधीय गुण मौजूद है, काले चावल का सेवन हृदय रोग एवं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाने में सहायक है।जिसकी वजह से इसका बाजार में डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। आप भी इसकी खेती से तगड़ा मुनाफा कमा सकते हो।
जानिए काले चावल की खेती से कितना कमा सकते मुनाफा
अगर बात करे काले धान की खेती से होनी वाली कमाई की तो फसल को तैयार होने में पांच से छः महीने का समय लगता है। सफेद और ब्राउन राइस की तुलना में इसकी कीमत भी बाजार में अधिक मिलता है। वही काले धान का बाज़ारी भाव काला चावल सामान्य तौर पर 400 से 500 रूपए प्रति किलो बिक जाता है. अगर आप एक एकड़ में काले धान की खेती करते हैं तो बहुत ही आसानी से लाखो की कमाई कर सकते हो।