Tata Blackbird New Variant: काली चिड़िया Tata Blackbird आ रही Hyundai Creta की पुंगी बजाने, सॉलिड फीचर्स और मक्खन जैसी स्पीड से Creta को छोड़ेगी पीछे, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि टाटा मोटर्स एक नई एसयूवी लाने वाली है, जो बाजार में हुंडई क्रेटा सहित सी-सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को टक्कर देगी. इसका नाम ‘ब्लैकबर्ड’ (हिंदी में काली चिड़िया) बताया जा रहा था.
Tata Blackbird New Variant 2023 Features
वाईफाई कनेक्टिविटी जैसे धांसू फीचर्स से करेगी Hyundai Creta का खात्मा (Hyundai will end Creta with cool features like WiFi connectivity)
Tata Blackbird SUV की खूबियों की बात करें तो इसमें कार में वाईफाई होगा. वायरलेस चार्जर का सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही एक सनरूफ होगा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स मिलेगा. इसमें कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलेगा. कंपनी की तरफ से रियर व्यू कैमरा भी मिलेगा.

Tata Blackbird New Variant 2023 Powerfull Engine
टर्बो पेट्रोल इंजन से बनेगी Hyundai Creta से भी पावरफुल (Turbo petrol engine will make Hyundai more powerful than Creta)
इसमें अपग्रेडेड 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 140bhp जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल भी दिया जा सकता है, जो इससे पहले हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में भी ऑफर किया जा सकता है. यह इंजन 160बीएचपी जनरेट कर सकता है. डीजल ऑप्शन के लिए इसमें नेक्सन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है. हालांकि,

Tata Blackbird New Variant 2023 Dimensions
Tata Blackbird अब नए डिज़ाइन के साथ करेगी ऑटोमोबाइल पर राज (Tata Blackbird will now rule the automobile with new design)
Tata Motors गाड़ी की लंबाई बढ़ाने के लिए रियर पार्ट को स्ट्रेच किया जा सकता है. व्हीलबेस में 50mm की बढ़ोतरी होने की संभावना है. रेग्युलर नेक्सॉन से अलग बनाने के लिए एक्सटीरियर में कई बदलाव होने की उम्मीद है. इसके फ्रंट फेस और पीछे के हिस्से में चेंज किए जा सकते हैं. हालांकि ए पिलर्स और फ्रंट दरवाजों को ऐसा ही रखा जाएगा.

Tata Blackbird New Variant 2023 Showroom Price
यहां आपको बता दें कि कर्व के ICE वर्जन से पहले इसका ईवी वर्जन लॉन्च किया जाएगा. उसके कुछ समय बाद इसका ICE वर्जन आएगा, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये से 22 लाख रुपये तक हो सकती है.