काम को आसान बना देगा लहसुन छिलने का धांसू जुगाड़, वायरल वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यकीन

0
71

काम को आसान बना देगा लहसुन छिलने का धांसू जुगाड़, वायरल वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यकीन हम अगर कोई भी मसालेदार सब्जी या कोई भी आइटम बनाते है तो सबसे पहला ख्याल हमें लहसुन और अदरक का आता है। लहसुन हमारे खाने स्वाद और जायके से भर देता है, लेकिन हम जब इसके छिलने की बात करते है तो सबके मुँह फूल जाते है क्योकि इसे छीलने में कुछ ज्यादा ही समय लगता है। एक शख्स ने इसका जुगाड़ लगा ही लिया हैं। आईये आपको बताते हैं इस देसी जुगाड़ के बारे में।

यह भी पढ़े- स्पोर्टी लुक के साथ लांच हुई Yamaha की सबसे धांसू बाइक, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

इस धांसू जुगाड़ से लहसुन छिलने का काम हो जायेगा आसान

image 752

आये दिन सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते है जिसमे से एक वीडियो ये भी है जिसमे आपको मिनटों का काम कुछ ही सेकंड में कर दिखाया है इस शख्स ने। सोशल मीडिया पर किसी भी काम को आसानी से करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते रहते है। जिन्हे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है और सभी लोग इन चीजों को घर पर अपनाते है। लहसुन छिलने का ऐसा जुगाड़ देख हो गयी बड़े-बड़े लोगो की बोलती बंद

यह भी पढ़े- इस नवरात्री बनाये बेहद टेस्टी आलू की खीर, स्वाद ऐसा हर कोई करेगा आपकी तारीफ, जाने बनाने की आसान तरीका

झट पट लसहुन छिलने का आसान तरीका देखे वीडियो

image 753

इस देसी जुगाड़ के वायरल वीडियो में इस वीडियो में एक शख्स चाकू से लसहुन काट रहा है, इसके बाद वह उस पर चाकू को जोर से मारता है. जिससे लहसून और उसका छिलका दोनो अलग हो जाते हैं. ये हैक देखने के बाद लोग काफी हैरान है और इस वीडियो को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किए जा रहे हैं। देखे वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो @kumarayush084 नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को तेजी से पसंद आ रहा है. यही वजह है कि कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई। लहसुन छिलने का लगाया ऐसा देसी जुगाड़, जुगाड़ देख इंजीनियर की हो गई सिट्टी पिट्टी गुल।