Homeकाम की बातकम लागत में बिना पोल्ट्री फार्म के मुर्गी पालन कर कमा सकते...

कम लागत में बिना पोल्ट्री फार्म के मुर्गी पालन कर कमा सकते है लाखो रूपये, जाने कैसे

कम लागत में बिना पोल्ट्री फार्म के मुर्गी पालन कर कमा सकते है लाखो रूपये, जाने कैसे । मुर्गी पालन कमाई का एक अच्छा जरिया बन गया है। लेकिन पोल्ट्री फार्म बनाने के लिए सबके पास उतने पैसे नहीं होते है। इस लिए एक तरीका ऐसा भी है जिससे बिना पोल्ट्री फार्म के भी मुर्गी पालन किया जा सकता है, और कम निवेश में मोटी कमाई की जा सकती है। आइये जानते है कैसे।

यह भी पढ़े- चाँद का नूर लगती है डॉ मशहूर गुलाटी की पत्नी, खूबसूरती और सादगी देख भूल जाओगे ऐशवर्या रॉय को भी

बिना पोल्ट्री फॉर्म के बिना भी कर सकते है मुर्गी पालन

image 351

बिना पोल्ट्री फॉर्म के बिना भी कर सकते है मुर्गी पालन जाने कैसे करे पोल्ट्री फार्म के बिना मुर्गी पालन जैसा की आपने सुना होगा मुर्गी पालन के लिए एक फार्म चाहिए होता है। जिसके के लिए अच्छे खासे पैसे भी चाहिए होते है। लेकिन अब आप पोल्ट्री फार्म के बिना भी मुर्गी पालन कर सकते है साथ ही दाने का खर्चा भी आधा कर सकते है। बता दे कि बैकयार्ड मुर्गी पालन में पोल्ट्री फार्म की झंझट नहीं होती है। इसके आलावा बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए सरकार भी सब्सिडी देती है। आइये जानते है यह बैकयार्ड मुर्गी पालन क्या है।पोल्ट्री फार्म के बिना भी मुर्गी पालन से कर सकते तगड़ी कमाई, जानिये बिना फार्म के कैसे होगा मुर्गी पालन

बैकयार्ड नस्ल की मुर्गी पालन करने का आसान तरीका

image 352

बैकयार्ड नस्ल की मुर्गी पालन करने का आसान तरीका बैकयार्ड नस्ल की मुर्गी पालन कैसे करे जानिए बैकयार्ड मुर्गी पालन में मुर्गियों या पक्षियों को घर के आस-पास खाली जमीन या खेत में रखा जाता है। यहां मुर्गिया दिनभर खुली रहती है, और रात में उन्हें बांस, लकड़ी या मिट्टी से बने किसी जगह पर बंद कर दिया जाता है। इसमें फिर मुर्गियों के खाने की व्यवस्था में भी कम खर्च पड़ेगा क्योंकि मुर्गियां कीड़े-मकोड़े, गिरा या बचाकुचा दाना भी बिन कर और धूड़-धूड़ कर खाती रहती है। फिर आपका दाने का खर्चा भी आधा हो जाता है। इसके बाद जब कमाई होने लगे तो पोल्ट्री फार्म भी बना सकते है। आइये जानते है इससे होने वाली कमाई के बारें में।

कम लागत में बिना पोल्ट्री फार्म के मुर्गी पालन कर कमा सकते है लाखो रूपये, जाने कैसे

>

यह भी पढ़े- गाय के प्यार में पड़ा तेंदुआ, रोज आता था मिलने कैमरे में कैद हुई Love Story, तस्वीरें देख हो जाओगे हैरान

मालामाल करा देगा मुर्गी पालन

image 353

मुर्गी पालन से होंगी लाखो की कमाई मुर्गी पालन से होने वाली कमाई की बात करे तो आजकल इस बिज़नेस मोटी कमाई की जा रही है। क्योंकि मुर्गी के अंडे और मांस दोनों की डिमांड बाजार में खूब रहती है। इसके आलावा इससे कमाई इस पर भी निर्भर करती है की आप कौन-सी मुर्गी पाल रहे है। बता दे कि मुर्गी कई प्रकार की आती है। जिनके एक अंडे की बिक्री 5-7 रु से लेकर 100 रूपए तक में होती है। वहीं मांस में भी प्रतिकिलो 60 रु से लेकर 1000 रु तक होती है। इस तरह से जैसी मुर्गी पालेंगे वैसी कमाई होगी। जैसे बॉयलर मुर्गी की कीमत 60-70 रु मिलती है। वहीं कड़कनाथ मुर्गियों की बिक्री 700-1000 रु में होती है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group