कम लागत में गुलाब के फूल की खेती बना देंगी मालामाल, अधिक उत्पादन कर सालाना होगी लाखों में कमाई, जाने पूरी डिटेल्स। किसान भाई अब पारंपरिक फसलों की खेती को छोड़ खुसबूदार फूलों की खेती में अधिक रूचि दिखा रहे है .ऐसे में कोई गेंदे के फूल की खेती कर रहा है, तो कोई गुलाब, चंपा, चमेली के फूलो की खेती कर रहा है। फूलो की खेती से अब इन किसानो को आमदनी पहले के मुकाबले काफी अच्छी हो गई है. साथ ही किसानों का कहना है कि फूलों की खेती कम मेहनत में अधिक मुनाफा,आइये जानते है इसकी खेती के बारे में जानकारी। …
गुलाब के फूलो की खेती के लिए कैसी होनी चाहिए मिटटी
अगर आप भी गुलाब के फूलो की खेती करना चाहते है तो आपको बता दे की गुलाब की खेती हर प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. हालांकि, बलुई दोमट मिट्टी में इसके पौधों का विकास के लिए काफी फायदेमंद होती है. गुलाब के पौधे लगाते समय ध्यान रखें कि, इसकी खेती उचित जल निकासी वाली भूमि होनी चाहिए. इसके अलावा इसके पौधे ऐसी जगह लगाएं जहा पर इनको पर्याप्त मात्रा में सूर्य का प्रकाश मिल जाये। बढ़िया धूप मिलने से पेड़ में लगने वाली कई बीमारियां नष्ट हो जाती हैं.
यह भी पढ़े :- 35kmpl धांसू माइलेज से Maruti की छोटी शहजादी Punch को चटा देंगी धूल, किलर लुक और दनादन फीचर्स से बनेंगी पहली पसंद
कलम विधि से भी कर सकते गुलाब के पौधे की खेती
आपको बतादे खेत में पौधे लगाने के लगभग 4 से 6 सप्ताह पहले नर्सरी में बीज की बुवाई करें. जब पौधा तैयार हो जाये तो आप इसे खेतो में रोपाई कर सकते है. इसके अलावा किसान कलम विधि से गुलाब के पौधे की खेती कर सकते हैं. पौधे लगाने के बाद हर 7-10 दिनों के अंतराल पर सिंचाई जरूर करें.
इस फूल की खेती कर सकते अब साल भर
अगर आप भी गुलाब की खेती करते है तो आपको बता दे की इसके एक पौधे से आप तकरीबन 2 किलोग्राम तक फूल हासिल कर सकते हैं। ग्रीनहाउस और पॉली हाउस जैसी तकनीक आने के बाद इस फूल की खेती अब साल भर की जा सकती है.और आप इसकी खेती से पुरे साल अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
गुलाब की खेती से कमा सकते लाखो रुपये
गुलाब की खेती से होने वाली कमाई की बात करे तो आप इसकी खेती से किसान 8 से 10 साल तक लगातार मुनाफा कमा सकते हैं. गुलाब के फूल के अलावा इसके डंठल भी बिकते हैं. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हेक्टेयर में एक किसान आराम से 1 लाख रुपये लागत लगाकर गुलाब की खेती से 5 से 7 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकता है।