अगर आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं पर आप उसमे ज़ादा पैसे निवेश नहीं कर सकते हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे आप काम पैसे लगा कर भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं। दरअसल हम यहाँ बात कर रहे हैं मोबाइल एक्सेसरीज के बिज़नेस की।
यह भी पढ़ें –महिलाओं के लिए ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे होगी पैसों की बरसात, शहरों में है इसकी काफी डिमांड
मार्केट में काफी है डिमांड
आज-कल इस बिज़नेस की मार्किट में काफी ज़ादा डिमांड है, जिस तरह लोग आज-कल digitalize हो रहें हैं उतनी ही आज-कल र्जर, ईयरफोन, फैन, लाइट, कई तरह के केबल, लाइटिंग स्पीकर, मोबाइल स्टैंड, कार्ड रीडर, साउंडबार स्पीकर आदि मोबाइल एक्सेसरीज की भी मार्किट में मांग हो रही है। ख़ास बात तो यह है की यह बिज़नेस साल भर चलता है और बराबर मुनाफा भी होता है।
रखें इन बातों का ध्यान
अगर आपने इस बिज़नेस को शुरू करने का प्लान बना ही लिया तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी ज़रूरी है। आप जब भी कोई प्रोडक्ट व्होलसेल में उठाएं तो बोहोत ज़ादा न उठाएँ , साथ ही में आपको उस प्रोडक्ट को लेके चल रहे ट्रेंड को ध्यान में रखने की काफी ज़रुरत है। इन सब के साथ यह बढ़िया होगा की आप प्रोडक्ट्स की कई कैटेगरी भी रखें क्योंकि इससे ग्राहकों को काफी सरे सामान लेने में आसानी होता है और आपको उससे मुनाफा भी होता है।
किस स्तर पर करें बिज़नेस शुरू ?
यह भी पढ़ें- मात्र 40000 रूपए लगाकर कर सकते लाखों की कमाई, छोटे बच्चों की ज़िद बनाएगी आपको महीने भर में लखपती
यदि आप इस बिज़नेस को थोड़े बड़े स्तर पर खोलना चाहते हैं तो आप मार्किट में एक दूकान रेंट कर सकते हैं या फिर अगर आप छोटे स्तर पर बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप एक छोटा पर आकर्षित स्टॉल खोल सकते हैं।
कित्ती होगी कमाई ?
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे पार्ट टाइम या फुल टाइम कर सकते हैं. इस बिजनेस में लागत से 4-5 गुना मुनाफा आसानी से मिल जाता है. मान लीजिए अगर आपने कोई सामान 12 रूपये में खरीदा है तो उसे 50 रुपये तक में आसानी से बेच सकते हैं. ग्राहक भी इसे खुशी-खुशी खरीद लेगा.तो ऐसे करके आप हज़ारो- लाखों तक कमा सकते हैं। इसके अलावा इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसे आप चाहे तो शुरुआत में 5 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं.