Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाकम समय में चाहते हैं ज्यादा पैसे कमाना तो शुरू करें यह...

कम समय में चाहते हैं ज्यादा पैसे कमाना तो शुरू करें यह बिज़नेस, कमाई ऐसी की नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ

अगर आप कोई बिज़नेस शुरू करने के विचार में हैं तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। हम यहाँ बात कर रहे हैं फ्लौर मिल (Flour मिल) के बिज़नेस की। यह रोजमर्रा के काम की वस्तु है तो हर दिन कमाई भी अच्छी ही होगी. फ्लोर मिल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें – महिलाओं के लिए ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे होगी पैसों की बरसात, शहरों में है इसकी काफी डिमांड

मल्टीग्रेन आटा भी है बढ़िया ऑप्शन

यह एक ऐसा बिज़नेस है जहाँ यदि एक बार आपका नाम स्थापित होजाए तो आपकी बंपर कमाई तय है, क्योंकि आटे का इस्तेमाल सारे घरों में होता है और हर कोई दिन में एक बार तो आटे या मैदे से बना खाना तो खाता ही है। इन दिनों तो आप मल्टीग्रेन आटा जिसमें आप गेहूं, बाजरा, ज्वार, मक्का, रागी, चना, दाल आदि अनाजों को पीसकर आटा तैयार करा सकते हैं।

बिज़नेस का स्तर है इक्छानुसान

image 304

फ्लोर मिल के बिजनेस की शुरुआत आप अपनी छोटे या बड़े लेवल पर अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं. अगर आपके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसे है तो आप अनाज पीसने और आटे की पैकिंग के लिए बड़ी मशीनें खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट कम है तो सामान्य आटा चक्की खरीदकर छोटी सी जगह पर आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें आपको सिर्फ मंडी या मार्केट से होलसेल में अनाज खरीदना है और उसे पीसकर बेचना है.

लोग ज्यादा पैसे देने को हैं तैयार

इन दिनों लोगों में आर्गेनिक खाने को लेके ट्रेंड चल रहा है ,आप चाहे तो आप किसान से सीधे गेहूं लेकर उसे पीसकर बेच सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फयदा यह है की लोग आर्गेनिक खानों का ज़ादा पैसे देने को भी तैयार हो जाते हैं। तो बस यदि एक बार आपका नाम स्थापित हो जाए तो आप आराम से एक बड़ी फ्लौर मिल फर्म (Flour Mill Firm) बना सकते हैं।

image 305

यह भी पढ़ें- कम पैसे लगाकर शुरू करें यह बिज़नेस, साल भर होगी तगड़ी कमाई

मसालों का भी खोल सकते व्यापार

इसके साथ आप छोटी मशीन लगाकर मसाले आदि पीसने का काम भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा पूंजी का निवेश नहीं करना पड़ता है लेकिन कमाई डबल हो जाती है. इस तरह फ्लोर मिल के बिजनेस के जरिए आप हर महीने 30-50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular